Credit Cards

Wedding Stocks: 60 दिन, 48 लाख शादियां, ₹6 लाख करोड़ खर्च, इन शेयरों पर दांव लगाकर आप भी करें बंपर कमाई

Wedding Stocks: शादियों के सीजन में लोग झमाझम खर्च करते हैं। इसके लिए लंबे समय तक पूंजी जोड़ी जाती है। हो भी क्यों न, किसी भी लड़के-लड़की की जिंदगी में सबसे बड़े जश्न का दिन यही तो होता है। ऐसे में समय कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। एक निवेशक के तौर पर इसे आप भी भुना सकते हैं और यहां कुछ ऐसे स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिनकी चमक शादियों के इस सीजन में बढ़ सकती है

अपडेटेड Oct 12, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
Wedding Season: अगले दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों में 5.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछले साल के मुकाबले यह तगड़ा उछाल है। पिछले साल शादियों के इस सीजन में 4.3 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे। (File Photo- Pexels)

Wedding Stocks: बच्चों की शादियों के लिए मां-बाप जिंदगी भर पाई-पाई जोड़ते हैं और कोशिश करते हैं कि कोई कसर बाकी न रह जाए। इस सीजन का न सिर्फ शादी करने वाले लड़के-लड़कियों को बल्कि कंपनियों को भी साल भर इंतजार रहता है। हो भी क्यों न, इस दौरान पूरा मार्केट गुलजार हो जाता है। ट्रेड बॉडी कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक अगले दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों में 5.9 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछले साल के मुकाबले यह तगड़ा उछाल है। पिछले साल शादियों के इस सीजन में 4.3 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

सिर्फ दिल्ली की बात करें तो इस साल दो महीने में 4.5 लाख शादियों में 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब सवाल उठता है कि इस खर्च में कुछ कमाई भी हो सकती है? जवाब है, हां...शादियों के इस सीजन में कुछ कंपनियां के शेयरों में पैसे लगाकर शानदार मुनाफा हासिल किया जा सकता है। इन स्टॉक्स के बारे में नीचे कुछ आइडियाज दिए जा रहे हैं। यहां लगभग हर शॉपिंग से जुड़े 2-2 स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है।

Jewellery Stocks


शादियों का सीजन हो तो सबसे पहले जिक्र गहनों का ही आता है। अब ज्वैलरी से जुड़े स्टॉक्स की बात करें तो इस सेगमेंट की सिरमौर कंपनी टाटा ग्रुप की टाइटन है। इसके शेयर अभी 3475.10 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 3885.00 रुपये (30 अप्रैल 2024) से करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है। टाइटन के अलावा एक और कंपनी तेजी से बढ़ रही है-कल्याण ज्वैलर्स। इसके शेयर अभी 720.90 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 786.00 रुपये (23 सितंबर 2024) से 8 फीसदी डाइनसाइड है। पिछले साल 19 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 265.65 रुपये पर था।

Apparel Stocks

गहनों के बाद अब बात करते हैं कपड़ों की। इस मामले में रेमंड, वेदांत फैशंस, अरविंद फैशंस आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल जैसी कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं। रेमंड के शेयर एक साल के हाई 3,493.00 रुपये (8 जुलाई 2024) से 54 फीसदी नीचे 1602.90 रुपये पर हैं। वहीं वेदांत फैशंस एक साल के हाई 1,481.35 रुपये (8 दिसंबर 2023) से करीब 11 फीसदी नीचे 1322.60 रुपये, अरविंद फैशंस एक साल के हाई 622.95 रुपये (24 सितंबर 2024) से करीब 2 फीसदी डाउनसाइड 610.95 रुपये और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल एक साल के हाई 2,932.05 (16 सितंबर 2024) से करीब 8 फीसदी नीचे 2701.50 रुपये पर है।

Beauty Stocks

गहने और कपड़े के बाद अब बात करतें हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स की। आखिर शादी जन्म के बाद किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा मौका होता है। ऐसे में लड़के-लड़की दोनों ही कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसे भुनाने के लिए नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स और एमामी पर दांव लगा सकते हैं। नायका के शेयर अभी 192 रुपये के भाव पर हैं जो एक साल के हाई 229.90 (23 अगस्त 2024) से करीब 17 फीसदी और एमामी के शेयर एक साल के हाई 859.20 (6 सितंबर 2024) से करीब 15 फीसदी नीचे 730.55 रुपये पर हैं।

Vehicle Stocks

शादियों के सीजन में गाड़ियों की बिक्री बढ़ जाती है। दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों को भेंट देने का रिवाज भी इनकी सेल्स को सपोर्ट करता है। ऐसे में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प पर दांव लगा सकते हैं। मारुति सुजुकी के शेयर एक साल के हाई 13,675.00 रुपये (1 अगस्त 2024) से करीब 7फीसदी नीचे 12774.40 रुपये और टाटा मोटर्स के शेयर एक साल के हाई 1,179.05 रुपये (3 जुलाई 2024) से 21 फीसदी नीचे 930.95 रुपये, टीवीएस मोटर एक साल के हाई 2,958.15 रुपये (27 सितंबर 2024) से करीब 6 फीसदी नीचे 2793.20 रुपये और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर अभी 5476.55 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 6,245.00 रुपये (24 सितंबर 2024) से 12 फीसदी डाउनसाइड हैं।

Retail and FMEG Stocks

शादियों की तैयारी में और भी कई चीजें खरीदी जाती हैं, जैसे कि इलेक्ट्रिक सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं। ऐसे में रिटेल स्टोर्स में हलचल काफी बढ़ जाती है तो टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट पर दांव लगा सकते हैं जिसके शेयर फिलहाल एक साल के हाई 8,318.25 रुपये (9 अक्टूबर 2024) से महज 1 फीसदी नीचे 8238.90 रुपये पर हैं। वहीं इलेक्ट्रिक सामानों के लिए ब्लूस्टार पर दांव लगा सकते हैं जिसके शेयर फिलहाल एक साल के हाई 2,198.00 रुपये (30 सितंबर 2024) से 8 फीसदी नीचे 2020.50 रुपये पर हैं।

Hotel and Tourism Stocks

शादियों के सीजन में यात्राएं बढ़ जाती हैं और मेहमानों के लिए होटल्स की भी बुकिंग्स बढ़ती हैं और हनीमून भी प्लान होते हैं तो ऐसे में इंडियन होटल्स और ईजी माय ट्रिप पर दांव लगा सकते हैं। इंडियन होटल्स के शेयर अभी 708.80 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 720.60 रुपये (24 सितंबर 2024) से महज डेढ़ फीसदी ही नीचे है। वहीं ईजी ट्रिप प्लानर्स (ईजी माय ट्रिप) के शेयर 34.20 रुपये पर हैं जो एक साल के हाई 54 रुपये (8 फरवरी 2024) से करीब 58 फीसदी डाउनसाइड है।

(सभी शेयर भाव बीएसई पर 11 अक्टूबर का क्लोजिंग प्राइस है और एक साल के हाई लेवल के साथ कोष्ठक में किस दिन भाव पहुंचा था, वह तारीख दी हुई है।)

Hyundai Motor IPO: ₹32000 करोड़ का निवेश, आईपीओ ला रही हुंडई का ये है पूरा प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।