Credit Cards

क्या टैरिफ़ संकट के बीच Sensex-Nify लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बनाए रख पाएंगे अपनी बढ़त ? इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

निफ्टी ने ग्लोबल तनावों को नजरअंदाज कर दिया है । पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी ने अपने अहम स्तरों को फिर से हासिल कर लिया है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 1,000 अंकों की तेज बढ़त देखने को मिली

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में लगातार दिख रही तेजी यह दर्शाती है कि बाजारों में टैरिफ वॉर के चलते फैली घबराहट कम हो गई है

गिफ्ट निफ्टी से बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में 17 अप्रैल को कमजोर शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी ने ग्लोबल तनावों को नजरअंदाज कर दिया है । पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी ने अपने अहम स्तरों को फिर से हासिल कर लिया है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 1,000 अंकों की तेज बढ़त देखने को मिली है। सुबह 7.30 बजे के आसपास निफ्टी सूचकांक बुधवार के बंद के मुकाबले 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

बुधवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट देखने को मिली थी। फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इक्विटी बाजारों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। कल डॉव जोन्स में 700 अंक की गिरावट आई थी। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 2.2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत की गिरावट आई। चाइनीज निर्यात पर और अधिक अंकुश लगाने की रिपोर्ट के कारण एनवीडिया और दूसरे चिप निर्माताओं में बिकवाली आई थी।

नैस्डैक अपने ऑलटाइम हाई से 19 फीसदी नीचे है। इंडेक्स पिछले सप्ताह की उथल-पुथल के बाद फिर से बुलिश मार्केट के कगार पर पहुंच गया है। हालांकि,अमेरिकी बाजारों की कमजोरी के बावजूद एशियाई इंडेक्स गुरुवार की सुबह शुरुआती कारोबार में हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जापान के बेंचमार्क निक्केई ने दिन की शुरुआत 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ की, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.41 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक में 1.02 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।


डॉव फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिल रही है और यह 130 अंक ऊपर चला गया है। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 20 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, नैस्डैक फ्यूचर्स में करीब 90 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है।

Trade setup for today : 23360 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 23900 का स्तर मुमकिन, 23200 पर अहम सपोर्ट

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में लगातार दिख रही तेजी (जिसमें कभी-कभार गैप-अप भी शामिल है) यह दर्शाती है कि बाजारों में टैरिफ वॉर के चलते फैली घबराहट कम हो गई है। सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500-23,700 के जोन में बड़ा रेजिस्टेंस है। इस लेवल से ऊपर जाने पर निफ्टी में शॉर्ट-कवरिंग रैलियां ट्रिगर हो सकती हैं। वहीं, नीचे की तरफ 23,200-23,300 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है। यह सपोर्ट टूटने पर 23,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर वापसी का दरवाजा खुल सकता है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।