कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। सेंसेक्स करीब 340 अंक ऊपर चढ़कर 66946 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 118 अंक चढ़कर 19938 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया। G-20 में भारत से यूरोप तक रेल शिपिंग लाइन पर करार से रेलवे शेयरों में फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। IRFC में 10% का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही IRCON में 17% का उछाल नजर आया। RVNL और रेलटेल के शेयर में भी जोश नजर आया। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट BIG MARKET VOICES में Goldilocks Premium Research के फाउंडर गौतम शाह ने कहा कि वर्तमान मोमेंटम को देखते हुए इस मोमेंटम में निफ्टी 20400 तक जा सकता है। गौतम बाजार के TECHNICAL और साइकल्स पर बड़ी अच्छी पकड़ रखते हैं।
6 दिनों की तेजी में बदल गया सब कुछ
गौतम शाह ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बाजार में 6 दिनों के पहले कुछ अलग माहौल था। लेकिन पिछले 6 दिनों की तेजी में सब कुछ बदल गया। बाजार में बुलिश मोमेंटम बढ़ता दिखाई दिया है। निफ्टी में 19600 के ऊपर ब्रेकआउट दिखाई दिया। इसमें ऊपरी स्तर पर दिखे ब्रेकआउट से जोश बढ़ा गया है। मेरा मानना है कि इस मोमेंटम में निफ्टी 20400 तक जा सकता है। वहीं निफ्टी बैंक में भी ब्रेकआउट दिखाई दिया। इसका अगला लक्ष्य 47500 हो सकता है।
सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इसम समय सरकारी बैंकों का सेटअप शानदार नजर आ रहा है। वहीं IT के अलावा मेटल शेयरों पर हमारी बुलिश राय है। हमारा मानना है कि मेटल इंडेक्स में 1500 प्वाइंट की तेजी संभव है। लिहाजा मेटल शेयरों में 15-20% की तेजी संभव है। उन्होंने आगे कहा कि ऑटो शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहेगा। मारुति में 10% की तेजी संभव है। बजाज ऑटो का शेयर भी पसंद है। ऑटो में टाटा मोटर्स टॉप पिक में शामिल है।
लार्जकैप FMCG से दूर रहने की सलाह
गौतम शाह ने कहा कि मिडकैप में उन्हें शुगर स्टॉक पसंद है। इसके अलावा सीमेंट स्पेस भी पसंद है। मिडकैप में फर्टिलाइजर, पावर स्पेस के शेयर पसंद हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल लार्जकैप FMCG से दूर रहना चाहिए। वहीं मिडकैप में छोटे-मोटे करेक्शन देखने को मिल सकते हैं।
IT में पैसा बनेगा, TCS, TECH MAHINDRA पसंद
Goldilocks Premium Research के फाउंडर ने कहा कि भारतीय बाजार में लगातार विदेशी पैसा आ रहा है। आगे चलकर IT सेक्टर में पैसा बनेगा। इस सेक्टर से हमें TCS, TECH MAHINDRA के स्टॉक पसंद हैं। वहीं केमिकल शेयरों में 10-15% की तेजी संभव है। रियल एस्टेट सेक्टर के बारे में उन्होंने कहा कि DLF, OBEROI REALTY के शेयर हमें पसंद है। इन शेयरों में लंबी अवधि में पैसा बनेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)