6 मार्च को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली थी। लेकिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव भी आता दिखा था। जिसकी वजह से बाजार दिन के ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ था। इससे इस बात के संकेत हैं कि दो दिनों की लगातार तेजी के बाद भी बाजार में अभी मजबूती नहीं आई है। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन इंट्राडे में 17800 का स्तर हिट किया लेकिन इस पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। कारोबार के अंत में निफ्टी ऊपर से फिसलकर 117 अंकों की बढ़त के साथ 17711 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार जानकारों का कहना है कि आगे निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी 18000 के मनोवैज्ञानिक स्तर तक जा सकती है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 17350-17400 के स्तर पर सपोर्ट रहेगा।
ChartAnalytics.co.in की फोरम छेड़ा (Foram Chheda) का कहना है कि निफ्टी ने कई बार अपने 200-डीएमए (17413) के टेस्ट किया है। इसके साथ ही निफ्टी 17345 पर स्थित अपने अहम सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहा है। उनका मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17350-18000 के दायरे में घूमता रहेगा। अब जब तक निफ्टी 18000 के स्तर को तोड़कर मजबूती नहीं दिखाता तब तक इसमें किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। निफ्टी के लिए 17350-17400 पर सपोर्ट दिख रहा है।
यहां हम आपके लिए महिला एक्सपर्ट्स के सुझाए ऐसे 12 स्टॉक्स दे रहे हैं जिनमें शॉर्ट टर्म में जोरदारी कमाई हो सकती है।
ChartAnalytics.co.in की फोरम छेड़ा की टॉप पिक्स
Oberoi Realty: Buy | LTP: Rs 885 |ओबेराय रियल्टी में 827 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 9.6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Coal India: Buy | LTP: Rs 225 | कोल इंडिया में 216 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 248 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 10.2 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Tata Chemicals: Buy | LTP: Rs 1,002 | टाटा केमिकल्स में 966 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1060 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
निर्मल बंग की स्वाती ए होतकर की टॉप पिक्स
Gujarat Pipavav Port: Buy | LTP: Rs 111 | गुजरात पिपावाव में 100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 130 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
NTPC: Buy | LTP: Rs 176.80 |एनटीपीसी में 164 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 13 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Aditya Birla Capital: Buy | LTP: Rs 156 |आदित्य बिरला कैपिटल में 144 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 175-180 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Pidilite Industries: Buy | LTP: Rs 2,351 | पिडीलाइट में 2250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 713.6 | टाटा कंज्यूमर में 685 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 785 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 10 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Dishman Carbogen Amcis: Buy | LTP: Rs 120 | डिशमैन कॉर्बोजेन में 107 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 145-150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा की टॉप पिक्स
Asian Paints: Buy | LTP: Rs 2,864 | एशियन पेंट्स में 2764 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3,064 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
State Bank of India: Buy | LTP: Rs 562 | एसबीआई में 540 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Titan Company: Buy | LTP: Rs 2,403 | टाइटन कंपनी में 2320 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2570 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।