Credit Cards

Yes Bank Shares: शेयर बना तूफान, 9% उछला भाव, जापान के बैंक ने ₹14000 करोड़ में खरीदी 20% हिस्सेदारी

Yes Bank shares: यस बैंक के शेयरों में आज 12 मई को कारोबार शुरू होते ही तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 9 फीसदी उछलकर 21.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि जापान की सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में से एक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
YES Bank Shares: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को इस सौदे से करीब ₹9,000 करोड़ (1 अरब डॉलर) मिलेंगे

Yes Bank shares: यस बैंक के शेयरों में आज 12 मई को कारोबार शुरू होते ही तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 9 फीसदी उछलकर 21.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि जापान की सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में से एक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। SMBC यह हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुआई वाले बैंकों के एक समूह से खरीद रही है, जिन्होंने साल 2020 में संकट के समय यस बैंक को डूबने से बचाया था।

समझौते के मुताबिक, SMBC करीब 14,000 करोड़ रुपये में यस बैंक की 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें से 13 फीसदी हिस्सेदारी वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लेगी। जबकि बाकी हिस्सेदारी को HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदी जाएगी। ये सभी बैंक आंशिक रूप से यस बैंक से बाहर हो रहे हैं।

SBI को इस सौदे से करीब ₹9,000 करोड़ (1 अरब डॉलर) मिलेंगे, जबकि बाकी बैंकों को उनके हिस्से के अनुसार 330 करोड़ रुपये से लेकर 1,300 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।


SMBC ने यस बैंक के शेयरों को 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने का फैसला किया है, जो शुक्रवार के बंद भाव से 7.5% अधिक पर है। इससे पहले शुक्रवार 9 मई को इस सौदे की अटकलों के बीच यस बैंक के शेयर 10% ऊपर बंद हुआ थे। फिलहाल यह शेयर NSE पर सुबह 9.30 बजे के करीब, 3.15 फीसदी बढ़त के साथ 20.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, जो डील प्राइस से थोड़ा कम है।

SBI और दूसरे संस्थागत निवेशकों के अलावा, यस बैंक में 62 लाख से ज्यादा छोटे खुदरा निवेशकों की भी हिस्सेदारी हैं। मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, यस बैंक में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 22.55% हिस्सेदारी है। बता दें कि यस बैंक के पास अब कोई प्रमोटर नहीं है, क्योंकि RBI ने साल 2019 में इसके फाउंडर राणा कपूर के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था।

यस बैंक में प्राइेवट इक्विटी फर्म वेरवांटा होल्डिंग्स के पास 9.2 फीसदी और सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स के पास 6.84 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि ये दोनों बड़े शेयरधारक इस डील में हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sensex में 2000 अंकों का उछाल, भारत और पाकिस्तान के बीच घटा तनाव तो 10 सेकंड में बरसे ₹10 लाख करोड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।