Zydus Life करेगी 600 करोड़ का बायबैक, 29 फरवरी को खुलेगा ऑफर

Zydus Life share buyback : जाइडस लाइफसाइंसेज शेयर बायबैक के जरिए अपने ही शेयर वापस खरीदने वाली है। कंपनियां बायबैक, बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने और बचे हुए शेयरों के वैल्यू को बढ़ाने के लिए करती है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी देखी गई है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने आज 27 फरवरी को शेयर बायबैक का ऐलान किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zydus Life share buyback : जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Zydus Life) ने आज 27 फरवरी को शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी टेंडर ऑफर रूट के जरिए 600 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक करेगी। बायबैक के लिए 1005 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है। इस खबर के बीच जायडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में 0.33 फीसदी की मामूली तेजी दिख रही है। यह इश्यू BSE पर 945.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

    Zydus Life share buyback से जुड़ी डिटेल

    जाइडस लाइफसाइंसेज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि शेयर बायबैक 29 फरवरी को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने कहा है कि वह टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 59,70,149 शेयरों को 1005 रुपये प्रति शेयर पर वापस खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत 600 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।


    कैसे रहे Zydus Life के तिमाही नतीजे

    इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने तीसरी तिमाही के मुनाफे में उम्मीद से कहीं अधिक ग्रोथ दर्ज की। 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27% बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया।

    ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 6 परसेंट बढ़कर 4,505 करोड़ रुपये हो गया, जिसके कारण दवा कंपनी के इंडियन फॉर्मूलेशन बिजनेस में 16% की बढ़ोतरी हुई और इसके यूरोपीय और उभरते बाजारों के कारोबार में 30% की ग्रोथ देखी गई, जिसमें मेक्सिको और अफ्रीकी मार्केट शामिल हैं। हालांकि, इसका अमेरिकी फॉर्मूलेशन बिजनेस पिछले वर्ष से 4.3 परसेंट गिर गया।

    कैसा रहा है Zydus Life के शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में 25 फीसदी की तेजी देखी गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 48 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 34 परसेंट चढ़े हैं। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।