Get App

Most Popular Female Film Stars: पॉपुलैरिटी में आलिया-दीपिका को पीछे छोड़, नंबर वन एक्ट्रेस बनीं सामंथा

Most Popular Female Film Stars: ओरमैक्स स्टार्स इंडियन लव्स ने बज के आधार पर एक लिस्ट जारी की है जिसमें टॉप 10 एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. जिसमें साउथ और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 17:28
Most Popular Female Film Stars: पॉपुलैरिटी में आलिया-दीपिका को पीछे छोड़, नंबर वन एक्ट्रेस बनीं सामंथा

ओरमैक्स स्टार्स इंडियन लव्स ने बज के आधार पर एक लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में कैटरीना का नाम भी शामिल है, उनकी पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी जबकि इसी साल आई फिल्म क्रिसमस फ्लॉप हुई थी। फिर भी कैटरीना की लोकप्रियता बरकरार है।(image source: instagram)

लिस्ट में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका भी हैं, एक्ट्रेस की पिछली रिलीज फिल्में हिट रहीं जिनके नाम 'एनिमल' और 'गुडबाय' थी। अब आने वाली फिल्म पुष्पा 2 है जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी। (image source: instagram)

साई पल्लवी का नाम भी इस लिस्ट में है। साई पल्लवी 2026 में फिल्म रामायण में माता सीता के रोल में नजर आएंगी जिनके साथ रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। (image source: instagram )

2024 में फिल्म स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्मों में स्त्री 3 भी है. ओरमैक्स की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है। (image source: instagram)

काजल अग्रवाल को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। काजल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो हिंदी फिल्म सिंघम में भी नजर आ चुकी हैं। (image source: instagram)

इस लिस्ट में साउथ की एक्ट्रेस त्रिषा कृष्णन को भी इस को भी रखा गया है। त्रिषा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।(image source: instagram)

बॉलीवुड की लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में हैं। इनकी पिछली रिलीज फिल्म सिंघम अगेन है जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।(image source: instagram)

फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। इनका नाम ओरमैक्स की लिस्ट में है। (image source: instagram )

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम इस लिस्ट में हैं। कम उम्र में आलिया ने अपने टैलेंट से काफी लोकप्रियता बटोरी है।(image source: instagram)

लोकप्रियता के मामले में साउथ की हाईपेड एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु पहले नंबर पर हैं। इनकी लोकप्रियता साउथ के साथ-साथ हिंदी दर्शकों में भी है।(image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Nov 22, 2024 5:28 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें