Get App

Happy Birthday Athiya shetty: फिल्में मिलीं सिर्फ 3 और अब बन गईं Stylish Queen, अब इस वजह से चर्चा में हैं

अथिया शेट्टी 5 नवंबर को 32 साल की हो गई हैं। 2015 में सूरज पंचोली के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अथिया ने बहुत ज्यादा फिल्में तो नहीं की हैं लेकिन अब अपने स्टाइल की वजह वह काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। देखिए आपको उनका कौन सा लुक आपको पसंद आ रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 18:35
Happy Birthday Athiya shetty: फिल्में मिलीं सिर्फ 3 और अब बन गईं Stylish Queen, अब इस वजह से चर्चा में हैं

2015 में सलमान खान द्वारा निर्मित और निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सुपरस्टार 'अन्ना' की बेटी ने सिर्फ तीन फिल्में की हैं।(image source: google)

आज वह बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और फैशनेबल स्टार बन गई हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।( image source: google)

सुनील शेट्टी की लाडली आज, 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। 2015 में सूरज पंचोली के साथ बॉलीवुड फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अथिया शेट्टी ने इंडस्ट्री में केवल तीन फिल्में की हैं, लेकिन फिर भी वह लोगों के बीच किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती है। (image source: google)

अथिया शेट्टी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। अथिया के निक नेम से बहुत कम लोग रूबरू र्हैं। उनका नाम अट्टू पट्टू है। अथिया के पास न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग में डिग्री है। इसके साथ ही उन्होंने डांसर के तौर पर अपने हुनर को निखारने के लिए रेमो डिसूजा से डांस सिखा है। (image source: google)

अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार एक्टिंग पंचम लेहारा चुके हैं। उनका 90 के दशक में सिक्का चलता था, लेकिन अथिया ने सिर्फ तीन फिल्में कर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। (image source: google)

अथिया ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ 'हीरो' में नजर आई थी जो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है, और उसके बाद से उन्हें 'मुबारकां' जो 2017 आई थी। फिर 2019 में रिलजी हुई 'मोतीचूर चकनाचूर' फिल्म में देखा गया। इतना ही नहीं वह अपने स्टाइलिश की वजह से भी हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं।(image source: google )


बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की मुलाकात के.एल राहुल से 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त से लवबर्ड बन गए और आखिरकार उन्होंने 23 जनवरी, 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी कर ली। कपल ने अपने परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। केवल इतना ही नही शादी से पहले उन्होंने एक-दूसरे को चार साल तक डेट भी किया।(image source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 05, 2024 6:35 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें