Get App

युजवेंद्र चहल के साथ दिखी ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? जानिए तस्वीर के पीछे की सारी सच्चाई

युजवेंद्र चहल और RJ महवाश की तस्वीरों से डेटिंग की अफवाहें आईं, लेकिन महवाश ने इसे नकारा। चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की भी अफवाहें हैं, जिन पर चहल ने कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने अटकलें न लगाएं। दोनों ने अफवाहों को साफ किया

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 11, 2025 पर 16:31
युजवेंद्र चहल के साथ दिखी ये मिस्ट्री गर्ल कौन है? जानिए तस्वीर के पीछे की सारी सच्चाई

एक और तस्वीर में चहल और RJ महवाश क्रिसमस मनाते हुए नजर आए थे। यह तस्वीर वायरल होने के बाद यह अफवाहें उड़ने लगीं कि चहल और महवाश के बीच कुछ खास है, और शायद वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।(Image source: Instagram)

इन अफवाहों पर RJ महवाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सब बेबुनियाद है। उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ एक तस्वीर के आधार पर किसी को डेट करने का आरोप लगाना गलत है।(Image source: Instagram)

महवाश ने इंस्टाग्राम पर यह भी लिखा कि अगर आप किसी को किसी के साथ देखते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दोनों डेट कर रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या अब हमें हर किसी के साथ देखे जाने पर यह सवाल पूछा जाएगा कि हम डेट कर रहे हैं?(Image source: Instagram)

महवाश ने कहा कि वह अब इन झूठी अफवाहों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं और किसी भी तरह से अपनी छवि को खराब नहीं होने देंगी। वह चाहती हैं कि लोग उनके और चहल के बारे में बिना किसी सच्चाई के अनुमान न लगाएं।(Image source: Instagram)

RJ महवाश दिल्ली की एक प्रसिद्ध रेडियो जॉकी हैं। वह अपनी शानदार आवाज और मनोरंजक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका अच्छा-खासा फॉलोविंग है, और उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।(Image source: Instagram)

महवाश सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती हैं। उनका सोशल मीडिया पर बड़ा प्रभाव है और वह अपने फैंस से जुड़े रहती हैं।(Image source: Instagram)

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें भी काफी समय से चल रही हैं। यह अफवाहें तब और तेज हो गईं जब चहल ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया और उनकी तस्वीरें भी हटा दीं।(Image source: Instagram)

चहल ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि इन निजी मामलों में लोगों को अटकलें लगाने से बचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी चीज के बारे में जब तक सच्चाई न हो, तब तक कुछ भी कहना गलत है।(Image source: Instagram)

चहल और महवाश के बारे में जो अफवाहें फैल रही हैं, उन्हें लेकर महवाश ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। वहीं, चहल ने अपनी पत्नी के साथ तलाक की अफवाहों पर भी अपनी बात रखी और लोगों से इन निजी मामलों में दखल न देने की अपील की।(Image source: Instagram)

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2025 4:31 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें