Get App

Sobhita Dhulipala Bridal Look: गोल्डन साड़ी और भारी गहनों में नागा चैतन्य की दुल्हनिया, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

शोभिता ने पारंपरिक साउथ इंडियन स्टाइल में नागा चैतन्य संग शादी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गोल्डन कांजीवरम साड़ी, हैवी ज्वेलरी, और सोलह श्रृंगार में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिंदूर भरते समय इमोशनल हुए इस पल ने फैंस को छू लिया। शादी पूरी तरह ट्रेडिशनल रही

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 13:59
Sobhita Dhulipala Bridal Look: गोल्डन साड़ी और भारी गहनों में नागा चैतन्य की दुल्हनिया, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

शोभिता ने अपने ब्राइडल लुक को सोलह श्रृंगार के साथ पूरा किया। उन्होंने लॉन्ग नेकलेस, माथा पट्टी, नोज रिंग, और हाथों में पारंपरिक चूड़ियां पहनी थीं। उनका यह लुक इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।(image source: instagram)

शोभिता ने अपनी शादी की सभी रस्मों को पारंपरिक तरीके से निभाया। उनकी इस अद्भुत शादी की तारीफ फैंस और सेलेब्स दोनों कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस ने ढेरों प्यारे कमेंट्स किए।(image source: instagram)

एक इंटरव्यू में शोभिता ने खुलासा किया था कि उनके परिवार में शादी में दो साड़ियां पहनने की परंपरा है। उन्होंने शादी के दौरान एक कांजीवरम साड़ी और दूसरी व्हाइट-रेड कलर की पारंपरिक साड़ी पहनी। दोनों लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।(image source: instagram)

शोभिता के ब्राइडल लुक ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। उनकी तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा, "आप सबसे खूबसूरत ब्राइड हैं।" उनकी पारंपरिक और शानदार अंदाज की हर जगह तारीफ हो रही है।(image source: instagram)

शोभिता और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। शादी की रस्मों में दोनों मस्ती करते हुए नजर आए, जिससे उनकी खुशहाल जिंदगी की झलक मिलती है।(image source: instagram)

शोभिता की शादी का एक वीडियो खासा चर्चा में है। इस वीडियो में सिंदूर भरने के दौरान वह इमोशनल हो गई थीं। उनकी आंखों में खुशी और भावनाओं का अद्भुत मिश्रण देखा जा सकता है, जिसने फैंस का दिल छू लिया।(image source: instagram)

शादी की तस्वीरों और वीडियो ने फैंस के बीच गहरा प्रभाव डाला है। उनकी शादी का हर पल बेहद खास और पारंपरिक अंदाज में संपन्न हुआ। यह शादी न केवल उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल है बल्कि उनके फैंस के लिए भी यादगार बन गई है। (image source: instagram)

MoneyControl News

First Published: Dec 18, 2024 1:59 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें