टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹2 लाख करोड़ बढ़ा, इन दो को सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 54,941.84 करोड़ रुपये बढ़कर 20,55,379.61 करोड़ रुपये हो गया। रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 30,147.94 करोड़ रुपये घट कर 6,33,573.38 गया

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 12:50
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 2,05,185.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,346.5 अंक या 1.62 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 417.75 अंक या 1.64 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप 55,652.54 करोड़ रुपये बढ़कर 11,96,700.84 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 54,941.84 करोड़ रुपये बढ़कर 20,55,379.61 करोड़ रुपये, TCS का 40,757.75 करोड़ रुपये बढ़कर 11,23,416.17 करोड़, ICICI Bank का 20,834.35 करोड़ रुपये बढ़कर 9,80,374.43 करोड़, SBI का 10,522.9 करोड़ रुपये बढ़कर 8,92,923.79 करोड़ रुपये हो गया।

इंफोसिस का मार्केट कैप 10,448.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,198.80 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 9,149.13 करोड़ रुपये बढ़कर 15,20,524.34 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,878.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,70,187.06 करोड़ रुपये हो गया।

इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 30,147.94 करोड़ रुपये घटकर 6,33,573.38 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट कैप 9,266.12 करोड़ रुपये घटकर 5,75,100.42 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।