Gainers & Losers: आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Sagility India । मौजूदा भाव: ₹54.54 (+7.13%)
सितंबर 2025 तिमाही में सैगिलिटी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 114.53% उछलकर ₹251 करोड़ और रेवेन्यू 25.2% बढ़कर ₹1,658 पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.73% चढ़कर ₹57.90 पर पहुंच गए।
Aditya Birla Capital । मौजूदा भाव: ₹326.70 (+5.15%)
सितंबर 2025 के आखिरी में एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में 10% के उछाल पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर आज उछल पड़े और इंट्रा-डे में यह 5.83% उछलकर ₹328.80 पर पहुंच गया।
Hyundai Motor । मौजूदा भाव: ₹2413.45 (+2.40%)
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी का कहना है कि इस वित्त वर्ष 2026 में लक्ष्य से अधिक निर्यात हो सकता है। इसका असर आज शेयरों पर दिखा और इंट्रा-डे में यह 2.89% उछलकर ₹2425.00 पर पहुंच गया।
Zaggle Prepaid । मौजूदा भाव: ₹370.80 (+2.33%)
जनरल इंश्योरंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ₹9.84 करोड़ के ऑर्डर पर जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.50% उछलकर ₹375.05 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर एंप्लॉयी एक्सपेंस मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए इसे मिला है और 5 नवंबर से तीन साल के लिए है।
Lemon Tree Hotels । मौजूदा भाव: ₹168.20 (+1.91%)
अयोध्या और गुवाहाटी में करीब 300-300 कमरे वाले दो नए होटल के लिए एग्रीमेंट पर लेमन ट्री होटल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.33% उछलकर ₹168.90 पर पहुंच गए।
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.73 (-6.83%)
वोडा आइडिया से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश में सामने आया कि केंद्र सरकार सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर मांग पर फिर से विचार करेगी तो इसके शेयर धड़ाम हो गए और आज इंट्रा-डे में यह 12.38% टूटकर ₹8.21 तक आ गया।
Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1202.15 (-4.03%)
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.67% टूटकर ₹1181.60 तक आ गए। डॉ रेड्डीज को सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) के लिए कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लाएंस नोटिस मिला है।
Union Bank of India । मौजूदा भाव: ₹142.35 (-2.60%)
सितंबर 2025 तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से शुद्ध आय (NII) सालाना आधार पर 2.6% गिरकर ₹8,812 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 10% घटकर ₹4,249 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज के इंट्रा-डे हाई ₹150.60 से 6.37% टूटकर ₹141.00 तक आ गए। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹146.15 पर बंद हुआ था।
Shaily Engineering Plastics । मौजूदा भाव: ₹2297.00 (-10.05%)
कनाडा में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 17.13% फिसलकर ₹2116.30 तक आ गए। यह झटका इसलिए लगा क्योंकि शैली इंजीनियरिंग के लिए डॉ रेड्डीज टॉप क्लाइंट में शुमार है।
Story continues below Advertisement
Ixigo (Le Travenues Technology) । मौजूदा भाव: ₹272.15 (-16.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹13 करोड़ के मुनाफे से ₹3.4 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.33% फिसलकर ₹261.95 पर आ गए।