Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के 10 धुरंधर, खास वजहों से Hyundai Motor, Ixigo और Lemon Tree में तेज हलचल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज हुंडई मोटर (Hyundai Motor), इक्सिगो (Ixigo), लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) और डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 16:15
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Sagility India । मौजूदा भाव: ₹54.54 (+7.13%)
सितंबर 2025 तिमाही में सैगिलिटी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 114.53% उछलकर ₹251 करोड़ और रेवेन्यू 25.2% बढ़कर ₹1,658 पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.73% चढ़कर ₹57.90 पर पहुंच गए।

Aditya Birla Capital । मौजूदा भाव: ₹326.70 (+5.15%)
सितंबर 2025 के आखिरी में एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में 10% के उछाल पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर आज उछल पड़े और इंट्रा-डे में यह 5.83% उछलकर ₹328.80 पर पहुंच गया।

Hyundai Motor । मौजूदा भाव: ₹2413.45 (+2.40%)
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी का कहना है कि इस वित्त वर्ष 2026 में लक्ष्य से अधिक निर्यात हो सकता है। इसका असर आज शेयरों पर दिखा और इंट्रा-डे में यह 2.89% उछलकर ₹2425.00 पर पहुंच गया।

Zaggle Prepaid । मौजूदा भाव: ₹370.80 (+2.33%)
जनरल इंश्योरंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से ₹9.84 करोड़ के ऑर्डर पर जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.50% उछलकर ₹375.05 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर एंप्लॉयी एक्सपेंस मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए इसे मिला है और 5 नवंबर से तीन साल के लिए है।

Lemon Tree Hotels । मौजूदा भाव: ₹168.20 (+1.91%)
अयोध्या और गुवाहाटी में करीब 300-300 कमरे वाले दो नए होटल के लिए एग्रीमेंट पर लेमन ट्री होटल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.33% उछलकर ₹168.90 पर पहुंच गए।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.73 (-6.83%)
वोडा आइडिया से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के लिखित आदेश में सामने आया कि केंद्र सरकार सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर मांग पर फिर से विचार करेगी तो इसके शेयर धड़ाम हो गए और आज इंट्रा-डे में यह 12.38% टूटकर ₹8.21 तक आ गया।

Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1202.15 (-4.03%)
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.67% टूटकर ₹1181.60 तक आ गए। डॉ रेड्डीज को सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) के लिए कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लाएंस नोटिस मिला है।

Union Bank of India । मौजूदा भाव: ₹142.35 (-2.60%)
सितंबर 2025 तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से शुद्ध आय (NII) सालाना आधार पर 2.6% गिरकर ₹8,812 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 10% घटकर ₹4,249 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज के इंट्रा-डे हाई ₹150.60 से 6.37% टूटकर ₹141.00 तक आ गए। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹146.15 पर बंद हुआ था।

Shaily Engineering Plastics । मौजूदा भाव: ₹2297.00 (-10.05%)
कनाडा में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 17.13% फिसलकर ₹2116.30 तक आ गए। यह झटका इसलिए लगा क्योंकि शैली इंजीनियरिंग के लिए डॉ रेड्डीज टॉप क्लाइंट में शुमार है।

Story continues below Advertisement

Ixigo (Le Travenues Technology) । मौजूदा भाव: ₹272.15 (-16.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹13 करोड़ के मुनाफे से ₹3.4 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.33% फिसलकर ₹261.95 पर आ गए।