Get App

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Swiggy समेत इन 10 शेयरों में खास वजह से रही तेज हलचल

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से बिकवाली के दबावों के बीच आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गिरावट के साथ बंद हुए। आज के इस निगेटिव सेंटिमेंट में स्विगी (Swiggy) और विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) समेत इन 10 स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल रही। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 16:00
Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Swiggy समेत इन 10 शेयरों में खास वजह से रही तेज हलचल

Gallantt Ispat । मौजूदा भाव: ₹480.00 (+6.48%)
यूपी में लोहे के अयस्कों के दो ब्लॉक के लिए गैलेंट इस्पात के लिए प्रेफर्ड बिडर के तौर पर चुना गया तो गैलेंट इस्पात के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.69% उछलकर ₹480.95 पर पहुंच गए। इन दोनों ब्लॉक्स में मिलाकर करीब 5.06 करोड़ टन का रिजर्व है।

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹374.30 (+2.46%)
ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल कैपिटल ने स्विगी की ₹535 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.39% उछलकर ₹385.00 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 28% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है और वित्त वर्ष 2027 तक EBITDA पॉजिटिव हो सकता है।

MTAR Technologies । मौजूदा भाव: ₹1725.60 (+2.00%)
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने वेदरफोर्ड प्रोडक्ट्स जीएमबीएच के साथ 10 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.99% उछलकर ₹1742.35 पर पहुंच गए। यह कॉन्ट्रैक्ट सालाना ₹90 करोड़ का है।

ESAF Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹31.92 (+5.00%)
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने एनपीए और तकनीकी तौर पर बट्टे खाते में डाले गए ₹735.18 करोड़ का लोन एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैंक ने मारुति सुजुकी इंडिया के साथ गाड़ियों की रिटेल फाइनेंशियल सॉल्यूशंस ऑफर करने के लिए साझेदारी की है। इन वजहों से इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹31.92 पर पहुंच गए।

Vishal Mega Mart । मौजूदा भाव: ₹126.10 (+2.56%)
20 जून को विशाल मेगा मार्ट का शेयर एफटीएसई ग्लोबल मिडकैप इंडेक्स में शामिल होगा जिसके चलते इसमें $11.5 करोड़ का निवेश आ सकता है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में % उछलकर ₹ पर पहुंच गए। यह कंपनी अगस्त में एमएससीआई इंडेक्स में भी शामिल हो सकती है जिससे इसमें $22.5 करोड़ का निवेश आ सकता है।

R Systems । मौजूदा भाव: ₹430.00 (-1.86%)
आर सिस्टम ने जब सफाई दी कि हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कोफोर्ज से इसकी कोई बातचीत नहीं चल रही है तो इसके शेयर आज 2.69% टूटकर ₹426.35 पर आ गए। इससे पहले इसी दावे पर आर सिस्टम्स के शेयर 6% उछल गए थे।

Gujarat Fluorochemicals । मौजूदा भाव: ₹3449.20 (-2.16%)
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने चीन से आने वाले फ्लोरोएलास्टोमर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी का रिव्यू शुरू किया है। इसके चलते फ्लोरोकेमिकल्स इंडस्ट्री की कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स पर असर पड़ा और शेयर आज इंट्रा-डे में 6.35% टूटकर ₹3743.10 पर आ गए। अभी घरेलू मैन्युफैक्चरर्स के हितों की रक्षा के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगी हुई है।

Aarti Industries । मौजूदा भाव: ₹437.45 (-2.83%)
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने यूरोपीय यूनियन से आने वाले पैरा नाइट्रोटालुईन पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की जांच शुरू की है। इसके चलते पैरा नाइट्रोटालुईन बनाने वाली आरती इंडस्ट्रीज पर असर पड़ा और शेयर आज इंट्रा-डे में 3.38% टूटकर ₹435.00 पर आ गए।

Sky Gold and Diamonds । मौजूदा भाव: ₹327.40 (-4.99%)
स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स की प्रमोटर एंटिटीज ने ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचे तो इंट्रा-डे में भाव 5% टूटकर ₹327.40 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर आज यह बंद भी हुआ है। बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड ने 7.8 लाख शेयर खरीदे हैं।

Inox India । मौजूदा भाव: ₹1161.80 (-1.30%)
19 जून को आईनॉक्स इंडिया के 1.8 करोड़ शेयर यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ तो शेयर इंट्रा-डे में 1.87% टूटकर ₹1155.00 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें