Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी; Voda Idea, EaseMyTrip और Delhivery जैसे इन 10 स्टॉक्स ने मचाया धमाल

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे-आधे फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज वोडा आइडिया (Voda Idea), ईजमायट्रिप (EaseMyTrip), डेल्हीवरी (Delhivery) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 16:07
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: इस महीने की पहली निफ्टी वीकली एक्सपायरी को मार्केट में मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 503.63 प्वाइंट्स यानी 0.59% की फिसलन के साथ 85,138.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.55 प्वाइंट्स यानी 0.55% की गिरावट के साथ 26,032.20 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹10.14 (+2.01%)
टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संकेत दिया कि सरकार जल्द ही AGR के अतिरिक्त बकाए को लेकर वोडा आइडिया की राहत सिफारिशों को अंतिम रूप दे सकती है तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.82% उछलकर ₹10.32 पर पहुंच गए।

KPI Green Energy । मौजूदा भाव: ₹434.20 (+2.25%)
केपीआई ग्रीन एनर्जी को GSECL से 142 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.93% उछलकर ₹437.10 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट पर काम 18 महीने में पूरा करना है और इसमें 10 वर्षों का O&M (ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट) की भी बात हुई है।

Sun Pharma Advanced Research Company (SPARC) । मौजूदा भाव: ₹161.10 (+20.00%)
अमेरिकी कोर्ट में जीत पर सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (स्पार्क) के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹161.10 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। कोलंबिया जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने कंपनी की दवा Sezaby से जुड़े प्रॉयोरिटी रिव्यू वाउचर को रोका, वह गैरकानूनी था। कोर्ट ने FDA को अपील करने के लिए 60 दिन का समय दिया है।

EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹8.56 (+19.89%)
ईजमायट्रिप ने 2-9 दिसंबर तक विंटर कार्निवल सेल का ऐलान किया तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 19.89% उछलकर ₹8.56 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ।

Vishal Fabrics । मौजूदा भाव: ₹28.30 (+4.54%)
विशाल फैब्रिक्स को किरण एंटरप्राइजेज से ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.98% उछलकर ₹29.50 पर पहुंच गए। इस ऑर्डर के तहत प्रीमियम डेनिम फैब्रिक्स की शिपिंग 15 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। यह ऑर्डर नाइजीरिया और इजिप्ट के लिए है।

Apollo Micro Systems । मौजूदा भाव: ₹280.15 (+4.40%)
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को हैदराबाद में अपने प्लांट में डिफेंस आइटम बनाने के लिए डिफेंस लाइसेंस मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.71% उछलकर ₹281.00 तक पहुंच गए।

Delhivery । मौजूदा भाव: ₹410.45 (-1.72%)
जेफरीज का कहना है कि मीशो अपनी खुद की लॉजिस्टिक्स इकाई वाल्मो पर अपना झुकाव बढ़ाती जा रही है और इसका झटका डेल्हीवरी के कारोबार पर दिख सकता है। इसका असर डेल्हीवरी के शेयरों पर भी दिखा और आज इंट्रा-डे में यह 2.31% टूटकर ₹408.00 पर आ गया।

Bajaj Housing Finance । मौजूदा भाव: ₹97.00 (-7.18%)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 19.5 करोड़ शेयरों यानी 2.35% हिस्सेदारी की ₹97 के भाव पर ₹1890 करोड़ में ब्लॉक डील पर शेयर आज इंट्रा-डे में 9.19% टूटकर ₹94.90 पर आ गए। कंपनी ने सोमवार 1 दिसंबर को ऐलान किया था कि मंगलवार 2 दिसंबर को इसकी प्रमोटर बजाज फाइनेंस मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को पूरा करने के लिए अपनी करीब 2% हिस्सेदारी बेचेगी। सितंबर तिमाही के आखिरी में बजाज फाइनेंस की बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 88.7% हिस्सेदारी थी।

Skyline Ventures । मौजूदा भाव: ₹24.25 (-4.98%)
GSTIN के रद्द होने के चलते स्काईलाइन वेंचर्स इंडिया ने ऑप्टिमस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से ₹1.20 करोड़ के खरीद ऑर्डर के वापस होने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹24.25 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

Story continues below Advertisement

Suzlon Energy । मौजूदा भाव: ₹53.43 (-0.60%)
क्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट आशीष बहेती ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद इसमें शॉर्ट सेलिंग की आशंका बढ़ी है और उन्होंने निवेशकों को तेज उछाल आने पर मुनाफावसूली को कहा है। इस वजह से सुजलॉन पर आज दबाव दिखा और आज इंट्रा-डे में यह 0.97% टूटकर ₹53.23 तक आ गया।