Credit Cards

TCS बांट रही है ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, नए हफ्ते में इस दिन है रिकॉर्ड डेट

TCS Dividend Record Date: सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। TCS का शेयर एक साल में 28 प्रतिशत और 6 महीनों में 10 प्रतिशत टूटा है

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 15:30
Story continues below Advertisement
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने हाल ही में जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। यह डिविडेंड पात्र शेयरहोल्डर्स को 4 नवंबर को मिलेगा। जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के वक्त भी TCS ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

TCS ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। इससे पहले दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में दो बार में ₹10-₹10 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।

TCS के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर को BSE पर 3028.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

TCS का शेयर एक साल में 28 प्रतिशत और 6 महीनों में 10 प्रतिशत टूटा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4494 रुपये है, जो 10 दिसंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2867.55 रुपये 1 अक्टूबर 2025 को देखा गया।

TCS का सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 65799 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 64259 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 1 प्रतिशत बढ़कर 12075 करोड़ रुपये हो गया। यह सितंबर 2024 तिमाही में 11909 करोड़ रुपये था।