हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आगे 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह BSE पर 23 सितंबर को शेयर के बंद भाव से लगभग 17 प्रतिशत ज्यादा है।
ब्रोकरेज ने रेटिंग 'बाय' रखी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्ट्री में कम मांग का माहौल है। इसके बावजूद विशाल मेगा मार्ट डेली बेसिस पर सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ दर्ज करने में सक्षम रही है। सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ से मतलब किसी कंपनी के उन रिटेल स्टोर्स की बिक्री में हुई वृद्धि से है, जो कम से कम एक साल से चल रहे हैं।
जेफरीज के अनुसार, हर साल 80 से अधिक स्टोर जोड़ने की विशाल मेगा मार्ट की योजना के साथ, संभावनाएं उच्च बनी हुई हैं। 50000 से कम आबादी वाले शहरों में छोटे स्टोर फॉर्मेट के लिए एक पायलट प्रोग्राम चल रहा है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि विशाल मेगा मार्ट एंट्री लेवल के प्राइस पॉइंट से लीडरशिप पोजिशन बरकरार रखे हुए है। यह हाई-क्वालिटी वाले प्राइवेट-लेबल पोर्टफोलियो की पेशकश करती है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर पर कवरेज करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। 3 ने 'होल्ड' और एक ने 'सेल' रेटिंग दी है।
विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 23 सितंबर को तेजी है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 1.37 प्रतिशत तक चढ़कर 151 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.67 प्रतिशत बढ़त के साथ 149.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 70000 करोड़ रुपये है।
शेयर पिछले 6 महीनों में 47 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत उछला है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 157.75 रुपये और निचला स्तर 96.05 रुपये है।
कंपनी का 8000 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर 2024 में आया था। यह 28.75 गुना भरा था। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुए थे।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 3140 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA साल-दर-साल आधार पर 25.6 प्रतिशत बढ़कर 459 करोड़ रुपये रहा।
EBITDA मार्जिन एक साल पहले से 60 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 14.6 प्रतिशत हो गया। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।