प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) को वित्त वर्ष 2020-21 की दिसंबर तिमाही में तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में Q3 में 40.2% की गिरावट आई है, जबकि इस दौरान इंवेस्टमेंट और प्रीमियम से होने वाली कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है। SBI Life का शुद्ध मुनाफा Q3 में 232.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 389.77 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट खर्च में वृद्धि और कोरोना वायरस महामारी से जुड़े प्रावधानों के कारण आया है।

SBI Life की इंश्योरेंस के प्रीमियम से होने वाली आमदनी Q3 में 17.71% बढ़कर 13,766.49 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि 2019-20 की दिसंबर तिमाही में यह केवल 11,694.51 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी को इस फानेंशियल ईयर की दिसंबर तिमाही में विभिन्न इंवेस्टमेंट्स से तगड़ा मुनाफा हुआ और इंवेस्टमेंट से होने वाली कमाई में 213% की वृद्धि हुई है। कंपनी को Q3 में 12,776.91 करोड़ रुपये इंवेस्टमेंट से इनकम हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इंवेस्टमेंट से इनकम केवल 4,073.26 करोड़ रुपये था।

70 करोड़ रुपये एडिशनल रिजर्व के रूप में रखा

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के सॉल्वेंसी रेशियो में भी मामूली सुधार आया और यह 2.34% पर रहा, जबकि रेगुलेटरी जरूरतों के हिसाब से इसे 1.5% ही रहना चाहिए। इस वित्त वर्ष के Q3 में SBI Life Insurance के वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन (VoNB) में भी थोड़ा सुधार हुआ और यह 20.8% पर रहा। जबकि, पिछले साल की दिसंबर तिमाही में यह 20.5% रहा था। कोरोना वायरस महामारी का असर अपने बिजनेस और फाइनेंस पर पड़ने का आकलन करते हुए कंपनी ने 70 करोड़ रुपये एडिशनल रिजर्व के रूप में रखा है। दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण स्चॉक एक्सचेंज में कंपनी से स्टॉक्स 2.35% टूटकर 857.65 रुपये पर बंद हुए। 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।