Credit Cards

Bajaj Housing Finance ने ₹1,000 करोड़ रुपये के NCDs आवंटित किए

Bajaj Housing Finance ने 13 अक्टूबर 2025 को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,000.09 करोड़ रुपये के सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं। इन डिबेंचरों को BSE लिमिटेड के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement

Bajaj Housing Finance ने 13 अक्टूबर 2025 को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,000.09 करोड़ रुपये के सुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं। इन डिबेंचरों को BSE लिमिटेड के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

 

कंपनी की डिबेंचर अलॉटमेंट कमेटी ने 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1,00,000 NCDs आवंटित किए हैं।


 

NCD आवंटन की डिटेल्स
खास बातें डिटेल्स
इश्यू का साइज INE377Y07615 ISIN के तहत 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1,00,000 NCDs, जो कुल मिलाकर 1,000.09 करोड़ रुपये है
लिस्टिंग इन डिबेंचरों को BSE लिमिटेड के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
ISIN INE377Y07615
इंस्ट्रूमेंट की अवधि 837 दिन
आवंटन की तारीख 13 अक्टूबर 2025
मैच्योरिटी की तारीख 28 जनवरी 2028
कूपन/ब्याज की पेशकश 6.95 प्रतिशत प्रति वर्ष। कूपन भुगतान की फ्रीक्वेंसी: पहला ब्याज भुगतान 28 जनवरी 2026 को और उसके बाद सालाना
कूपन/ब्याज और प्रिंसिपल के भुगतान का शेड्यूल पहला ब्याज भुगतान – 28 जनवरी 2026 दूसरा ब्याज भुगतान- 28 जनवरी 2027 तीसरा ब्याज भुगतान और प्रिंसिपल का पुनर्भुगतान – 28 जनवरी 2028
संपत्तियों पर बनाया गया चार्ज/सिक्योरिटी, यदि कोई हो डिबेंचर का पुनर्भुगतान, उस पर ब्याज, ट्रस्टी की फीस और उससे संबंधित अन्य सभी धन बुक डेट/लोन रिसीवेबल्स पर पहले पारी-पासू चार्ज द्वारा सुरक्षित किए जाएंगे, बशर्ते कि ऐसी सिक्योरिटी कवर इस जनरल इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट के तहत जारी किए जाने वाले डिबेंचरों के कुल बकाया वैल्यू का 1.00 गुना के बराबर हो।
इंस्ट्रूमेंट और उसमें बदलाव से जुड़े स्पेशल राइट/इंटरेस्ट/प्रिविलेज लागू नहीं
ब्याज/प्रिंसिपल अमाउंट के भुगतान में देरी लागू नहीं
डिबेंचरों के रिडेम्पशन की डिटेल्स मैच्योरिटी पर रिडीमेबल

 

मीटिंग सुबह 11.30 बजे शुरू हुई और 11.45 बजे खत्म हुई।

 

कंपनी सेक्रेटरी अतुल पाटनी ने इसकी पुष्टि की है।

 

ईमेल आईडी: bhflinvestor.service@bajajhousing.co.in

 

यह जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।