Credit Cards

L&T को मिला बिहार में एक बड़ा ऑर्डर, करना होगा यह काम

Larsen & Toubro एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो EPC प्रोजेक्ट्स, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में लगी हुई है।

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement

Larsen & Toubro (L&T) को बिहार में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS)-इंटीग्रेटेड सोलर प्लांट के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। L&T का रिन्यूएबल्स बिजनेस वर्टिकल बिहार के लखीसराय जिले के कजरा में 241 MWh BESS के साथ एकीकृत एक ग्रिड-कनेक्टेड 116 MWac सोलर फोटोवोल्टिक (PV) प्लांट विकसित करेगा।

 

यह ऑर्डर पहले के चरण का विस्तार है, जिससे लखीसराय में रिन्यूएबल जनरेशन साइट की कुल को-लोकेटेड स्टोरेज क्षमता 495 MWh हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट भारत में एक राज्य उपयोगिता द्वारा दिया गया है।


 

इंटर्मिटेंट सोलर जनरेशन के साथ 4 घंटे के BESS की तैनाती से एनर्जी टाइम-शिफ्टिंग हो सकेगी, जिससे सरप्लस क्लीन एनर्जी को स्टोर किया जा सकेगा और पीक डिमांड पीरियड के दौरान भेजा जा सकेगा। एडवांस BESS सॉल्यूशन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी होगी, जिससे हायर पावर डेंसिटी, इम्प्रूव्ड सेफ्टी और एक्सटेंडेड ऑपरेशनल लाइफ सुनिश्चित होगी।

 

यह पहल भारत सरकार की को-लोकेटेड रिन्यूएबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए पॉलिसी पुश के साथ जुड़ी है और बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन करती है, जिससे रोजगार सृजन और लॉन्ग-टर्म एनर्जी सिक्योरिटी में योगदान होता है।

 

L&T को इससे पहले गुजरात में 275 MW सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए EPC ऑर्डर मिला था।

 

L&T के प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन के अनुसार, ₹1,000 करोड़ से ₹2,500 करोड़ तक के ऑर्डर को महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

Larsen & Toubro एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो EPC प्रोजेक्ट्स, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में लगी हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।