Credit Cards

11% ब्याज, इस कंपनी ने जारी करेगी ₹875 करोड़ के डिबेंचर्स

Signatureglobal (India) Limited के कंपनी सेक्रेटरी मेघराज बोथरा ने यह जानकारी दी है।

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement

Signatureglobal (India) Limited ने घोषणा की कि उसकी डिबेंचर कमेटी ने आज, 16 अक्टूबर, 2025 को हुई बैठक में 87,500 रेटेड, लिस्टेड, सिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCD) आवंटित करने की मंजूरी दे दी, जो कुल 875 करोड़ रुपये के हैं।

 

इन NCD का फेस वैल्यू 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर है और इन पर 11 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी। ये डिबेंचर BSE लिमिटेड के डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट होंगे।


 

यह मीटिंग 9:50 बजे शुरू हुई और 10:05 बजे खत्म हुई।

 

कंपनी ने पहले 9 अक्टूबर, 2025 को सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत प्रस्तावित आवंटन के बारे में जानकारी दी थी।

 

ये NCD सिक्योर्ड और रिडीमेबल हैं।

 

Signatureglobal (India) Limited के कंपनी सेक्रेटरी मेघराज बोथरा ने यह जानकारी दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।