Get App

Zen Technologies के CFO अफजल हारुनभाई का इस्तीफा

Zen Technologies लिमिटेड, वहां होने के नाते... Technologies लिमिटेड।

alpha deskअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:00 AM
Zen Technologies के CFO अफजल हारुनभाई का इस्तीफा

Zen Technologies लिमिटेड ने अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), अफ़ज़ल हारुनभाई मलकाणी के 30 नवंबर, 2025 को कारोबार बंद होने के समय से इस्तीफे की घोषणा की है। कंपनी ने SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत एक्सचेंज को इस बदलाव की जानकारी दी।

 

SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 30 के तहत जरूरी जानकारी, जैसा कि सर्कुलर नंबर SEBI/HO/CFD/PoD2/CIR/P/0155 दिनांक 11 नवंबर, 2024 में बताया गया है, पहले ही 02 नवंबर, 2025 के पत्र में दी जा चुकी है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें