Credit Cards

कमोडिटी

MCX पर 10 ग्राम गोल्ड का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट

#MarketsWithMC | MCX पर सोने के भाव 89796 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचे है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने में तेजी जारी है। COMEX पर सोना रिकॉर्ड $3065 तक पहुंचे। US में स्पॉट भाव भी रिकॉर्ड $3057 तक पहुंचा है। दरअसल, अमेरिका में दरें न बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं जियो पॉलिटिकल तनाव से भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। इस बीच गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी है। 2025 में अब तक सोने के दाम 16% चढ़ चुके हैं।