कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई से भारत 14.8 किलोग्राम सोना लाते हुए पकड़ी गईं हैं। रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। एक्ट्रेस को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर जांच से इसलिए बच जाती थीं क्योंकि वह कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं। हालांकि इस केस के सामने आने के बाद, उनके पिता ने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है।आइए जानते हैं, DRI ने कैसे एक्ट्रेस को पकड़ा