Meesho IPO : बड़े निवेशक नाराज! पैसा लगाएं या रहें दूर?
आज हम बात करने वाले हैं Meesho IPO की। मीशो का आईपीओ अपने पहले ही दिन करीब ढाई गुना सब्सक्राइब हो चुका है। लेकिन यह रिपोर्ट सिर्फ मीशो आईपीओ के बारे में नहीं, बल्कि इसके जरिए आईपीओ मार्केट के बदलते नियमों को लेकर भी है। आखिर ऐसा क्या हुआ है कि आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों में मीशों के शेयर अलॉटमेंट को लेकर मतभेद उभर आए। कई बड़े निवेशकों ने इसके एंकर बुक से बाहर निकलने का फैसला क्यों लिया? साथ ही यह भी जानेंगे कि मीशो के आईपीओ के वैल्यूएशन और उसमें निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?