Get App

व्यापार

शेयर बाजार में हेरफेर की 'फिल्मी कहानी'

शेयर बाजार में हेरफेर का ऐसा मामला इससे पहले आपने शायद ही सुना होगा। एक कंपनी ने निवेशकों से पैसे उठाए, लेकिन ये पैसे कंपनी के खाते से कहीं और चले गए। जब कंपनी के शेयर गिरने लगे और इसकी जांच हुई तो एक अजीबोगरीब सफाई पेश की गई। कंपनी ने बताया कि उसके प्रमोटर यानी कंपनी के मालिक के बेटे की किडनैपिंग हुई थी और ये पैसे किडनैपर को फिरौती के रूप में दे दिए गए। मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, SEBI ने जब कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर से पूछताछ की, जिनका काम ही ऐसी हेरफेर गतिविधियों की रोकना और उसके बारे में अलर्ट करना है, तो उन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने बताया कि फिरौती तो दूर की बात है, सबसे पहले कंपनी ने निवेशकों से पैसे जुटाए, उन्हें इसी बात की जानकारी नहीं है। जब किडनैपिंग से जुड़े एफआईआर और पुलिस कंप्लेन रिपोर्ट मांगी गई, तो सेबी को पता चला कि ऐसी कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है। अब सेबी ने इस पूरे मामले की जांच के बाज कंपनी और उसके अधिकारियों को न सिर्फ शेयर बाजार से बैन किया है, बल्कि उनके ऊपर करोड़ो रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह पूरा मामला क्या है? आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।