क्या आपसे भी कोई शेयर मार्केट एक्सपर्ट महीने भर में 1000 रुपए को एक लाख बनाने का दावा कर रहा है। और जब ये दावा ऑनलाइन या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर हो रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि मुनाफा तो छोड़िए आपकी पूंजी भी नहीं बचेगी। ये वीडियो किसी स्टॉक टिप्स को लेकर नहीं है बल्कि इस बात को लेकर है कि किस तरह के स्टॉक टिप्स और मोटे रिटर्न के वादों में नहीं फंसना चाहिए।