टूट गया Elcid का रिकॉर्ड!, ये बना देश का सबसे महंगा शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को अब भूल जाइए! शेयर बाजार में अब इससे भी महंगी एक सिक्योरिटी आ गई है। इस सिक्योरिटी का नाम है- प्रॉपशेयर प्लेटिना आरईआईटी (PropShare Platina REIT). इस शेयर की मगंलवार 10 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई थी. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें ये वीडियो.