मार्केट्स

ITC समेत इन शेयरों के आए बुरे दिन?

देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज सोमवार 1 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही VST इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसी दूसरी सिगेरट कंपनियो के शेयर लाल निशान में रहे। सुबह-सुबह मार्केट खुलते ही इन शेयरों पर भारी दबाव दिखा। इसकी वजह है सरकार के दो नए बिल, जो लोकसभा में पेश होने जा रहे हैं। क्या हैं ये बिल? इससे सिगरेट पान-मसाले पर कितना टैक्स बढ़ने वाला है? इससे इन कंपनियों की कमाई पर क्या असर पड़ेगा? और क्या तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स के लिए यह एक बड़ा झटका है? आइए अगले कुछ मिनटों में यह पूरा मामला समझते हैं

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।