मार्केट्स

YES Bank के शेयरों में क्यों नहीं आ रही तेजी?

YES Bank Shares: यस बैंक के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की एक नई रिपोर्ट आई है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में यस बैंक के नए निवेशक SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैकिंग कॉरपोरेशन) को प्रमोटर टैग नहीं मिलने पर चिंता जताई और कहा कि इसके टलते यस बैंक के संभावित वैल्यूएशन पर असर सीमित रह सकता है