Credit Cards

मार्केट्स

अगले संवत तक बाजार में मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

Diwali Stocks Picks 2025 | प्राइम सिक्योरिटीज के एमडी एन जयकुमार ने कहा कि इमर्जिंग मार्केट में 25% से अधिक की तेजी के कारण घरेलू लिक्विडी और FIIs के चलते बाजार में और तेजी आएगी, और अगले तीन महीनों में नया शिखर बन सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बैंकिंग क्षेत्र इस तेजी को आगे बढ़ा सकता है और निवेशकों को इस साल अच्छा रिटर्न मिल सकता है।