UK के नए राष्ट्रपति बनने की दौड़ में ऋषि सुनक एक कदम और आगे पहुंच गए है। सुनक को चौथे राउंड की वोटिंग में भी जीत मिली है। हर राउंड की वोटिंग में सबसे कम वोट पाने वाला कैंडिडेट रेस से बाहर हो जाता है। चौथे राउंड की वोटिंग से केमी बैडलो पीएम बनने की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
चौथे चरण की वोटिंग में ऋषि सुनक को पार्टी के नेताओं से 118 वोट मिले हैं। बोरिस जॉनसन की जगह नया पीएम बनने की रेस में फाइनल उम्मीदवार बनने के लिए एक तिहाई वोट की जरूरत है। और कंजर्वेटिव पार्टी का एक तिहाई वोट 120 होता है। ऋषि सुनक को इससे 2 वोट कम यानी 118 वोट मिले हैं।
चौथे चरण की वोटिंग जीतने के बाद ऋषि सुनक पीएम बनने की रेस काफी आगे निकल गए हैं। अभी इस रेस में सिर्फ तीन उम्मीदवार बच गए हैं। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा।