Elon Musk : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है तब से एलॉन मस्क काफी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलॉन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को अमेरिकी सरकार की पेमेंट सिस्टम बड़े सवाल उठाए हैं। मस्क ने अमेरिकी सरकार की पेमेंट सिस्टम में हर साल 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की 'धोखाधड़ी' का खुलासा भी किया गया।
पेमेंट सिस्टम पर ही मस्क ने उठाए सवाल
अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी न्यायाधीश पॉल ए. एंगेलमेयर के उस आदेश का विरोध किया, जिसमें उनकी टीम को ट्रेजरी विभाग में मौजूद निजी और वित्तीय डेटा तक पहुंचने से रोका गया था। इस फैसले में अमेरिकी न्यायाधीश पॉल ए एंजेलमेयर ने मस्क की टीम को ट्रेजरी विभाग (जो सरकार के पैसे का हिसाब रखता है) से कुछ महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंचने से रोक दिया था। इस डेटा में सरकारी खर्च और भुगतान के बारे में जानकारी शामिल थी, जिसे मस्क और उनकी टीम ने अपने काम में इस्तेमाल किया था।
अदालत के आदेश में यह कहा गया था कि ट्रेजरी विभाग के किसी भी राजनीतिक अधिकारी या बाहर के कर्मचारियों को इन डेटा तक पहुँचने से मना किया जाए। यह फैसला 19 राज्यों के अटॉर्नी जनरल (कानूनी अधिकारी) ने ट्रम्प और ट्रेजरी विभाग के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद आया।
मस्क ने इस आदेश का विरोध किया और अपनी एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि ट्रेजरी विभाग में काफी गलत चीजें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में काफी बड़ा धोखाधड़ी का मामला चल रहा है, जिसमें बहुत सारे पैसे बिना सही तरीके से दिए जा रहे हैं। मस्क ने कहा कि कुछ लोगों के पास बिना सही पहचान के भी सरकार से पैसे मिल रहे हैं, और यह बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने मिलकर सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं। अब सभी सरकारी भुगतानों के लिए 'पेमेंट क्लासिफिकेशन कोड' होगा, जिससे ऑडिट करना आसान होगा।
एलॉन मस्क ने बताया कि पहले सरकारी भुगतान में यह कोड नहीं डाला जाता था, जिससे ऑडिटिंग मुश्किल हो जाती थी। इसके अलावा, सभी भुगतानों के लिए एक बयान में कारण बताना जरूरी होगा। मस्क के मुताबिक, अभी तक यह हिस्सा खाली छोड़ दिया जाता था। उन्होंने हैरानी जताई कि ये बदलाव पहले से लागू क्यों नहीं थे। मस्क ने दावा किया कि बिना सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) या अस्थायी आईडी वाले लोगों को हर साल 100 अरब डॉलर से ज्यादा का सरकारी भुगतान दिया जा रहा है, जिसे उन्होंने बेहद संदिग्ध बताया।
100 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के लगाए आरोप
एक ट्वीट के जवाब में, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने कहा कि ट्रेजरी विभाग में किसी ने भी इस बड़े पैमाने की धोखाधड़ी पर ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने बताया कि निचले स्तर के कर्मचारी इसे उजागर करना चाहते थे, लेकिन पहले के अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। मस्क ने कहा कि ट्रेजरी विभाग में काम इस तरह होता था कि शिकायतें कम हों। जिन्हें पैसे मिलते थे, वे कुछ नहीं कहते लेकिन जिन्हें नहीं मिलते, वे जोर से शिकायत करते थे। इसलिए धोखाधड़ी चलती रही।
14 फरवरी की सुनवाई तक लागू अस्थायी आदेश के अनुसार, ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रेजरी डेटा तक पहुंचने वाले सभी लोगों को डाउनलोड की गई जानकारी तुरंत नष्ट करनी होगी। न्यायाधीश एंगेलमेयर के आदेश में कहा गया कि अगर रोक नहीं लगाई गई, तो मुकदमा करने वाले राज्यों को गंभीर नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि नई नीति से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी लीक होने का खतरा है।