Los Angeles Wildfire : अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में पिछले दो दिनों से आग ने तबाही मचा रखी है। इस भयानक आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं लॉस एंजिल्स के 10 हजार से ज्यादा घर जल कर खाक हो चुके हैं। इन घरों में हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई नामी गिरामी हस्तियों के घर भी शामिल हैं। विनाशकारी आग ने पैसिफिक पैलिसेड और मालिबू के 19,000 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्रों को तबाह कर के रख दिया है। आग से तबाह हुए शहर की हवाई तस्वीरों में लॉस एंजिल्स एक वॉर जोन जैसा दिखाई दे रहा है। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि इस भयानक तबाही के बावजूद भी लॉस एंजिल्स की हवा राजधानी दिल्ली की तुलना में बेहतर है।
दिल्ली से बेहतर LA की हवा
इतनी भयानक आग के बावजूद, अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स में 10 जनवरी को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 154 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के AQI से कई गुना बेहतर है। इस समय दिल्ली का AQI 372 था, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। यह स्थिति यह दिखाती है कि लॉस एंजेलिस की वायु गुणवत्ता, वहां की आग के बावजूद, दिल्ली के मुकाबले बेहतर बनी हुई है। वहीं इस पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल होने के बाद इस पर अन्य नेटिज़न्स ने जवाब दिया कि LA की हवा मुंबई की हवा से भी बेहतर है। भारत के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 9 बजे AQI गंभीर श्रेणी में 408 था। बता दें कि, 0 से 50 तक AQI को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।
दिल्ली में ग्रैप -3 है लागू
9 जनवरी को दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 के कड़े नियम लागू कर दिए थे, क्योंकि हवा की गुणवत्ता खराब हो गई थी। स्टेज 3 में गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और क्लास 5 तक के बच्चों के स्कूल जाने पर भी रोक लगा दी गई है, उनकी क्लासेस फिलहाल हाईब्रीड मॉडल पर चल रही हैं। इस स्टेज के तहत BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी गई है। एक अध्ययन के अनुसार, दिल्ली की प्रदूषित हवा में सांस लेना लगभग 10 सिगरेट रोज़ पीने के बराबर है।