Credit Cards

Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, जैश सरगना को अफगानिस्तान से ले जाया गया पाकिस्तान

Masood Azhar Heart Attack: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी इन दिनों अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा है और यहीं पर रहा उसे दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने के फौरन बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी उसके इलाज के लिए कराची पहुंच रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल भी ले जाया जाएगा

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, जैश सरगना को अफगानिस्तान से ले जाया गया पाकिस्तान

पाकिस्तानी आतंकवादी और भारत के दुश्मन मसूद अजहर से जुड़ी एक बड़ी आर रही है। जानकारी के मुताबिक, जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी इन दिनों अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा है और यहीं पर रहा उसे दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने के फौरन बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। मसूद को खोस्त प्रांत के गोरबाज इलाके के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया।

News18 के मुताबिक, मसूद अजहर को कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी उसके इलाज के लिए कराची पहुंच रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल भी ले जाया जाएगा।

कुछ दिनों पहले जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर को बहावलपुर में एक जनसभा में भारत के खिलाफ जहर उगला था। 2019 पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी मसूद अजहर को माना जाना है। उसी साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओर से मसूद को वैश्विक आतंकवादी भी घोषित किया गया था।


2022 में तत्कालीन पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कथित तौर पर कहा था कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है।

IC814 विमान के बदले अजहर की हुई थी रिहाई

भारत ने 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 (IC814) के बंधकों को छुड़ाने के बदले में अजहर को रिहा किया था।

अपने भाषण में अजहर ने कथित तौर पर कहा था कि "भयभीत शासक" जो अल्लाह के शब्द और "जिहाद" में विश्वास नहीं करते हैं, उन्होंने हमें कश्मीर, फिलिस्तीन और दूसरी मुस्लिम भूमि में "हार की ओर ले जाया"।

अजहर को 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। पिछले कुछ सालों से भारत पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहता रहा है।

Japan Airlines Cyberattack: साइबर अटैक के जाल में फंसी जापान एयरलाइंस, टिकटों की बिक्री ठप, विमान सेवाएं प्रभावित

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 26, 2024 12:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।