Credit Cards

Nepal Plane Crash Video: पहले हवा में कागज की तरह लहराया, फिर जमीन से टकरा कर बन गया आग गोला, नेपाल विमान हादसे से पहले हुआ कुछ ऐसा

Nepal Plane Crash Video हादसे के बाद घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो भयानक मंजर दिख रहा है कि कैसे विमान पहले हवा से जमीन की तरफ आता है और फिर धरती से टकराने के बाद आग के एक गोले में तब्दील हो जाता है। CCTV फुटेज में ठीक वही पल दिखाई दे रहा है, जब सुबह 11 बजे के आसपास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया और उसमें से धुआं उठने लगा।

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Nepal Plane Crash Video: नेपाल विमान हादसे से पहले के वीडियो आए सामने

बुधवार को नेपाल की राजधानी में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश के दौरान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहे एक घरेलू सौर्य एयरलाइन का विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। गनीमत ये रही कि विमान के पायलट एमआर शाक्य को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि टैक ऑफ करते ही विमान के एक विंग का हिस्सा जमीन से टकरा गया और एयरक्राफ्ट पलट कर घाई में जा गिरा।

नेपाल विमान हादसे (Nepal Plane Crash) के बाद घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो भयानक मंजर दिख रहा है कि कैसे विमान पहले हवा से जमीन की तरफ आता है और फिर धरती से टकराने के बाद आग के एक गोले में तब्दील हो जाता है। CCTV फुटेज में ठीक वही पल दिखाई दे रहा है, जब सुबह 11 बजे के आसपास विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया और उसमें से धुआं उठने लगा।


इसके अलावा स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दुर्घटना वाली जगह से से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पीड़ितों को बचाने में जुटी हैं।

वीडियो में घटनास्थल के पास के निवासियों को बचावकर्मियों की मदद के लिए दौड़ते हुए भी दिखाया गया है। एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े एक विमान के पीछे से सौर्य एयरलाइन का विमान के हवा में डोलता हुआ, जमीन से जा टकराता और आसमान काले रंग के धुंए से भर जाता है।

पायलट दुर्घटना में बच गया और उसे इलाज के लिए काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पायलट की आंखों में चोट आई है, लेकिन वो अब खतरे से बाहर है।

नेपाल विमान हादसे के पीछ क्या कारण?

विमान में लगी आग को बुझा लिया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। काठमांडू में मानसूनी बारिश का मौसम है, लेकिन दुर्घटना के समय बारिश नहीं हो रही थी। हालांकि, पूरी राजधानी में विजिबिलिटी कम थी।

सौर्य एयरलाइंस एक घरेलू एयरलाइन है, जिसके बेड़े में सिर्फ 3 हवाई जहाज हैं, सभी बॉम्बार्डियर CRJ 200 है और हर एक विमान की क्षमता 50 यात्रियों की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।