PM Modi and President Trump : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली बातचीत है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे।
बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की। इस फोन कॉल पर दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने किया ये पोस्ट
वहीं इस बातचीत की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।
बता दें कि पिछले हफ्ते 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ली। इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका गए थे। बताया गया है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों पर चर्चा हुई।