अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि एलॉन मस्क के लिए भारत में कार बेचना तकरीबन असंभव है। इसकी वजह ऐसी कारों के इंपोर्ट पर 100 पर्सेंट टैरिफ है। ट्रंप का यह भी कहना था कि भारत में मस्क द्वारा टेस्ला की फैक्ट्री खोलना अमेरिका के लिए सही नहीं है। एलॉन मस्क ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर वह भारत में फैक्ट्री खोलते हैं, तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए ठीक नहीं है।'
ट्रंप ने जवाबी टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) पर पूछे गए सवाल के सिलसिले में यह बात कही। इस प्लान के तहत अमेरिकी सरकार किसी देश से इंपोर्ट किए जाने वाले सामान पर उसी दर से टैरिफ लगाएगी, जो उसने अमेरिका सामान के इंपोर्ट के लिए तय कर रखी है। उन्होंने कहा, 'मैं अपने पहले कार्यकाल में ऐसा कर रहा था। मैंने चीन पर टैरिफ लगाया था। हमारी इकोनॉमी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी। हालांकि, कोविड की वजह से चीजें पटरी से उतरने लगीं। मैं वापस आना चाहता था और जवाबी टैरिफ का नियम लागू करना चाहता था, क्योंकि दुनिया के तकरीबन हर देश के साथ हमारा ट्रेड डेफिसिट है।'
उनका कहना था, 'दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाना चाहता है। वे टैरिफ के जरिये ऐसा करना चाहते हैं। उन्होंने मस्क के लिए कार बेचने असंभव कर दिया। खास तौर पर भारत इसका उदाहरण है।' ट्रंप का यह भी कहना था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर उनसे बात की थी। ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान, ' मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा...वे दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। हम मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। आप जितना टैरिफ लगाएंगे, मैं भी उतना ही टैरिफ लगाऊंगा। मैं हर देश के साथ ऐसा करने जा रहा हूं।'
टेस्ला ने जॉब सोशल साइट लिंक्डइन पर मुंबई, दिल्ली और पुणे में जॉब के लिए विज्ञापन दिया है। इससे संकते मिल रहे हैं कि मस्क की कंपनी जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात उद्यमी एलॉन मस्क से भी हुई थी।