Credit Cards

चार साल से ज्यादा लंबे वक्त के बाद ब्याज दर में कटौती का ऐलान कर सकता है अमेरिकी फेडरल रिजर्व

फेडरल रिजर्व 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद पहली बार 15 सितंबर को ब्याज दर में कटौती कर सकता है। बहरहाल, नीति निर्माता इस बात को लेकर बहस कर सकते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम बचे हैं और ऐसे में यह कितना बड़ा कदम साबित हो सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल और बैंक के तमाम अन्य अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में संकेत दिए हैं कि इस महीने ब्याज दर में कटौती हो सकती है

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 7:16 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बार-बार यह कहा है कि वह सिर्फ आर्थिक डेटा के आधार पर ही ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेगा।

फेडरल रिजर्व 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद पहली बार 18 सितंबर को ब्याज दर में कटौती कर सकता है। बहरहाल, नीति निर्माता इस बात को लेकर बहस कर सकते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम बचे हैं और ऐसे में यह कितना बड़ा कदम साबित हो सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल और बैंक के तमाम अन्य अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में संकेत दिए हैं कि इस महीने ब्याज दर में कटौती हो सकती है।

दरअसल, इनफ्लेशन बैंक के लॉन्ग टर्म लक्ष्य 2 पर्सेंट के लेवल की तरफ पहुंच गया है और लेबर मार्केट में सुस्ती जारी है। फेडरल रिजर्व के पास स्वतंत्र तरीके से काम करते हुए कीमतों को स्थिर रखने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपाय करने, दोनों जिम्मेदारी हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बार-बार यह कहा है कि वह सिर्फ आर्थिक डेटा के आधार पर ही ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेगा। हालांकि, 18 सितंबर को होने वाली कटौती पावेल के लिए सिरदर्द भी हो सकती है, क्योंकि यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले होगा, जहां पूर्व राष्ट्रपति और रीपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ट ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं।

कितनी बड़ी होगी कटौती?

इस हफ्ते फिलहाल नीति निर्माताओं के बीच इस बात को लेकर बहस हो सकती है कि ब्याज दरों में कितनी कटौती हो सकता है- 0.25% या 0.50%। हालांकि,


अगर कोई भी कटौती होती है, तो यह मार्च 2020 के बाद फेडरल रिजर्व की पहली कटौती होगी, जब कोविड के दौरान अमेरिकी इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में कटौती की थी।

इनफ्लेशन में तेजी के बाद फेडरल रिजर्व ने 2022 में ब्याज दर में बढ़ोतरी की शुरुआत की थी। केंद्रीय बैंक ने पिछले 14 महीने से ब्याज दर को 5.25% से 5.50% के बीच रखा है, जो पिछले 14 महीनों का उच्च स्तर है। चूंकि अब इनफ्लेशन में गिरावट है, बेरोजगारी बढ़ रही है और अमेरिकी इकोनॉमी भी बढ़ रही है, तो नीति निर्माताओं को लगता है कि ब्याज दर में कटौती के लिए समय अनुकूल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।