5 Days Working in Bank: क्या दिसंबर महीने से बैंक सिर्फ 5 दिन खुलना शुरू होंगे? ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में बना हुआ है। बैंक कर्मचारी काफी समय से बैंकों में 5 दिन काम करने की वकालत कर रहे हैं। हालंकि, 2 शनिवार कम करने के एवज में बैंकों में रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। इस पर दिसंबर महीने में फैसला किया जाना है। यहां जानें क्या जल्द दिसंबर में बैंकों में 5 दिन काम होगा?
क्या है बैंकों में हफ्ते में 5 दिन करने का प्रस्ताव?
अभी तक देश में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। अभी बैंकों को एक शनिवार छोड़कर छुट्टी मिलती है। यानी, एक शनिवार काम करना होता है और अगला शनिवार वर्किंग होता है। अब बैंक कर्मचारी और बैंक यूनियन लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन काम वाला हफ्ता करने पर जोर दे रही है। यानी सोमवार से शुक्रवार बैंकों में काम हो और सभी शनिवार और रविवार बैंकों में छुट्टी होगी। यानी, बैंक कर्मचारी महीने में 6 छुट्टी की जगह 8 छुट्टी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है।
प्राइवेट-पब्लिक सेक्टर सभी बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो बैंकिंग घंटों में 40 मिनट का इजाफा किया जा सकता है। इससे बैंक शाखाएं सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुली रहेंगी। अभी ज्यादातर बैंक 10 बजे तक खुलते हैं। शाम 4 बजे तक पब्लिक डीलिंग होती है। यूनियनों ने आश्वासन दिया है कि 5 दिन वर्किंग लागू होने से कस्टमर सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों के कामकाज के घंटों को प्रतिदिन करीब 40 मिनट तक बढ़ाया जाएगा।
मार्च 2024 में साइन हो चुका है जॉइन नोट
मार्च 2024 में IBA और बैंक यूनियनों के बीच 9वां जॉइंट नोट साइन हुआ है। इसमें हफ्ते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्तवा भी शामिल है। हालांकि, बैंक सिर्फ 5 दिन खुलेंगे इसे लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी आवश्यक है।
क्या दिसंबर से शुरू होगा बैंकों में 5 दिन काम
बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन वर्किंग वाला हफ्ता वाली मांग दिसंबर में पूरी होती मुश्किल लग रही है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) ने इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द आंदोलन की योजना बनाने की बात कही है। AIBOC के महासचिव रूपम रॉय ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक 5 दिन वर्किंग वाला हफ्ता करने क लेकर कोई संकेत नहीं मिला है। हमने अपने सभी सहयोगी यूनियनों और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है। AIBOC ने सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देने की अपील की है। यूनियन ने कहा है कि यह न केवल कर्मचारियों की भलाई के लिए जरूरी है, बल्कि इससे बैंकिंग सेक्टर के कामकाज का स्तर बेहतर होगा।