आपका सैलरी अकाउंट सिर्फ तनख्वाह पाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह कई ऐसे छिपे हुए लाभ भी देता है जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं होती। सैलरी अकाउंट के जरिए आपको मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एयर एक्सीडेंट कवर, ओवरड्राफ्ट सुविधा, आसान लोन और आकर्षक डिस्काउंट्स जैसे कई फायदे मिलते हैं, जो आपकी जेब पर बोझ कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
अधिकांश बचत खातों के विपरीत, सैलरी अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती। आप महीने के अंत तक अपनी पूरी सैलरी निकाल भी लें तो भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेता। यह सबसे बड़ा और बुनियादी लाभ है, जिसके बारे में 90 प्रतिशत से अधिक लोग अनजान होते हैं।
ऐक्सीडेंट या एयर एक्सीडेंट के लिए कई बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को मुफ्त में बीमा कवर प्रदान करते हैं, जो आपकी सैलरी और पद के हिसाब से ₹2 लाख से ₹30 लाख तक हो सकता है। इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम देने की जरूरत नहीं होती।
अगर महीने के अंत में पैसों की कमी हो जाए या अचानक आर्थिक जरूरत आ जाए, तो सैलरी अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। आप अपनी सैलरी के दो से तीन गुना तक का शॉर्ट-टर्म लोन आसानी से ले सकते हैं, जो पर्सनल लोन से सस्ता और सुविधाजनक होता है।
आसान और कम ब्याज पर लोन सुविधा
सैलरी अकाउंट होल्डर्स को बैंक भरोसेमंद ग्राहक मानता है। इसके चलते आपको पर्सनल, होम, कार या एजुकेशन लोन आसानी से, कम ब्याज दर पर और कई बार प्री-अप्रूव्ड रूप में भी मिल जाता है। इस प्रकार आपके जरूरी खर्चों के लिए फंड प्राप्त करना आसान होता है।
ATM ट्रांजैक्शन की अनलिमिटेड सुविधा
सामान्य बचत खातों के विपरीत, सैलरी अकाउंट में आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देश के किसी भी बैंक ATM से अनलिमिटेड फ्री पैसे निकाल सकते हैं।
डेबिट कार्ड पर कैशबैक और डिस्काउंट
अपने सैलरी अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड पर आप शॉपिंग, रेस्टोरेंट, मूवी टिकट और ऑनलाइन खरीदारी पर विशेष कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अक्सर बैंक इन ऑफर्स का प्रचार नहीं करते, इसलिए बैंक ऑफर्स पर नजर रखना फायदेमंद होता है।
डीमैट अकाउंट और लॉकर किराए पर छूट
यदि आप निवेश करते हैं, तो कई बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स को डीमैट अकाउंट की मेंटेनेंस फीस में छूट या पूरी माफी देते हैं। साथ ही बैंक लॉकर पर 20 से 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलता है।