Credit Cards

Bank Holiday: मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 11 फरवरी की छुट्टी

Bank Holiday on Tuesday 11 February 2025: मंगलवार 11 फरवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे। ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि मंगलवार को बैंक बंद है या नहीं। यहां आपको बता रहे हैं बैंक मंगलवार 11 फरवरी को बंद रहेंगे। बैंक तमिलनाडु में बंद रहेंगे

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: 11 फरवरी मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday on Tuesday 11 February 2025: मंगलवार 11 फरवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे। ज्यादातर बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है कि मंगलवार को बैंक बंद है या नहीं। यहां आपको बता रहे हैं बैंक मंगलवार 11 फरवरी को बंद रहेंगे। बैंक तमिलनाडु में बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक बाकी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI की पूरी लिस्ट।

मंगलवार 11  फरवरी को बंद रहेंगे बैंक

तै पूसम दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जिसे विशेष रूप से तमिलनाडु में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है। भक्त व्रत रखते हैं और मंदिरों में विशेष अनुष्ठान करते हैं। इस पर्व के महत्व को देखते हुए तमिलनाडु में बैंक हॉलिडे रहता है। तै पूसम के मौके पर बैंक बंद होने से लोगों को पहले से अपना बैंक का काम निपटा ना होगा।


फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट – राज्यों के मुताबिक

बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

 

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान -फरवरी 2025 में बैंक छुट्टियां शहर और राज्य के मुताबिक

मंगलवार, 11 फरवरी: चेन्नई में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बुधवार, 12 फरवरी: शिमला में संत रविदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।

शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

शनिवार-रविवार, 8 और 9 फरवरी: दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।

शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

आरबीआई की छुट्टियों का कैलेंडर (RBI Holiday List February Month)

फरवरी 2025 3 11 12 15 19 20 26 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

फरवरी में बैंक बंद रहने का कारण

छुट्टी का कारण दिन
सरस्वती पूजा 3
तै पूसम 11
गुरु रविदास जनमदिवस 12
लुई-ङ्गाई-नि 15
छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती 19
राज्य स्थापना दिवस / राज्य दिवस 20
महा शिवरात्रि 26
लोसर 28

New Income Tax Bill: संसद में नए सप्ताह में पेश हो सकता है नया इनकम टैक्स बिल, वित्त मंत्री ने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।