बचा है सिर्फ 1 वर्किंग डे! आज के बाद 3 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, ये है RBI की पूरी लिस्ट
Bank Holiday 2025: अगर आपके पास बैंक से जुड़े जरूरी काम बाकी हैं, तो उन्हें आज शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक जरूर निपटा लें। इसके बाद तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे क्योंकि 12 से 14 अप्रैल तक लंबा बैंक हॉलिडे वीकेंड रहेगा। यह छुट्टी दूसरे शनिवार, रविवार और लोकल त्योहार के कारण है
Bank Holiday 2025: अगर आपके पास बैंक से जुड़े जरूरी काम बाकी हैं, तो उन्हें आज शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक जरूर निपटा लें।
Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़े जरूरी काम बाकी हैं, तो उन्हें आज शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक जरूर निपटा लें। इसके बाद तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे क्योंकि 12 से 14 अप्रैल तक लंबा बैंक हॉलिडे वीकेंड रहेगा। यह छुट्टी दूसरे शनिवार, रविवार और लोकल त्योहार के कारण है। अगर आप बैंक में कोई जरूरी काम करना चाहते हैं, तो 11 अप्रैल शुक्रवार को ही मौका है। आगे तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। अपने नजदीकी बैंक ब्रांच की छुट्टी लिस्ट जरूर जांचें और समय रहते काम पूरा कर लें।
बैंक छुट्टी (Bank Holiday List)
11 अप्रैल (शुक्रवार):
सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यह छुट्टियों से पहले अंतिम वर्किंग डे होगा। ग्राहक इस दिन कैश विदड्रॉअल, चेक क्लियरेंस और ब्रांच विजिट्स जैसे जरूरी काम निपटा लें।
12 अप्रैल (शनिवार):
महीने का दूसरा शनिवार, आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल (रविवार):
देशभर में सभी बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
14 अप्रैल (सोमवार):
ज्यादातर राज्यों में बैंक डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और लोकल त्योहार जैसे विषु (केरल), बिहू (असम) और तमिल नववर्ष (तमिलनाडु) के कारण बंद रहेंगे।
किन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे 14 अप्रैल को?
मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे।
ग्राहक इन बातों का रखें ध्यान
इस लंबी छुट्टियों के कारण बैंकिंग सर्विस जैसे कि चेक क्लियरेंस, DD और इन-ब्रांच ट्रांजेक्शन प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में बिजनेस हाउस, सैलरी प्रोसेसिंग यूनिट्स और आम ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे 11 अप्रैल तक अपने जरूरी बैंकिंग कम पूरे कर लें ताकि बाद में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और कुछ राज्यों के नए साल के पर्व (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर) के कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।
RBI की हॉलिडे लिस्ट
अप्रैल 2025
1
5
10
14
15
16
18
21
29
30
अगरतला
•
•
•
•
अहमदाबाद
•
•
•
•
आईजॉल
•
•
इंफाल
•
•
•
ईटानगर
•
•
•
कानपुर
•
•
•
•
कोच्ची
•
•
•
कोलकाता
•
•
•
•
•
कोहिमा
•
•
गंगटोक
•
•
•
गुवाहाटी
•
•
•
•
चंडीगढ़
•
•
चेन्नै
•
•
•
•
जम्मू
•
•
जयपुर
•
•
•
तिरुवनंतपुरम
•
•
•
देहरादून
•
•
•
नई दिल्ली
•
•
•
नागपुर
•
•
•
•
पटना
•
•
•
पणजी
•
•
•
बंगलूर
•
•
•
•
•
बेलापुर
•
•
•
•
भुवनेश्वर
•
•
•
भोपाल
•
•
•
मुंबई
•
•
•
•
राँची
••
•
•
•
रायपुर
•
•
लखनऊ
•
•
•
•
श्रीनगर
•
•
शिमला
•
•
शिलांग
•
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
•
•
•
हैदराबाद - तेलंगाना
•
•
•
•
छुट्टी का कारण
दिन
बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल
1
बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस
5
महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती
10
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा