Bank of Baroda Car Loan Interest Rate: पब्लिक सेक्टर बैंक BOB ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर फ्लोटिंग ब्याज दरों में 65 आधार अंकों (BPS) की भारी कटौती की है, जिससे दर पिछले 9.40% से घटकर 8.75% हो गई है। यानी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा का कार लोन ऑफर
अगर आप कार लेने के लिए लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लोन सस्ते में कम ब्याज पर मिलेगा। ये नई दरें 26 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा यह ऑफर सीमित समय के लिए दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक इस ऑफर कर फायदा 31 मार्ट 2024 तक उठा सकते हैं। यानी, एक महीने से ज्यादा समय आपके पास है जब आप कार खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सस्ते कार लोन का फायदा उठा सकते हैं।
31 मार्च 2024 तक उठा सकते हैं फायदा
बैंक के मुताबिक यह बड़ौदा कार लोन फ्लोटिंग ब्याज दर पर एक स्पेशल पीरियड ऑफर है, जो 26 फरवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक है। नई ब्याज दरें नई कारों के खरीदने पर लागू होगी। ये कार लोन लेने वाले की क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगा कि उसे किस रेट पर कार लोन मिलेगा।
बैंक बड़ौदा कार लोन एक तय ब्याज दर भी दिया जाता है जो 8.85% से शुरू होता है।
इसके अलावा बैंक फ्लोटिंग ब्याज दर ऑप्शन पर जीरो प्री-पेपेमेंट चार्ज भी ऑफर कर करता है। इसके अतिरिक्त, फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दर दोनों ऑप्शन में प्रोसेसिंग शुल्क में छूट दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन (फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों) पर ब्याज का कैलकुलेशन रोजाना घटते बैलेंस के आधार पर लगाया जाता है। 84 महीने तक लोन पेमेंट कर सकते हैं।