Credit Cards

30 सितंबर तक ही बैंक में बदलवा सकते हैं 2,000 के नोट, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस

RBI ने लोगों को 30 सितंबर तक बैंकों में अपने दो हजार के नोटों को बदलने का वक्त दिया है। यानी आप इस तारीख तक बैंक में अपने 2,000 के नोटों को जमा कराने का वक्त दिया है। यानी 30 सितंबर तक 2,000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आपके पास 2,000 के नोटों को बदलवाने के लिए अब केवल सितंबर भर का वक्त बचा रह गया है

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
BI ने लोगों को 30 सितंबर तक बैंकों में अपने नोटों को बदलने का वक्त दिया है। यानी आप इस तारीख तक बैंक में अपने 2,000 के नोटों को जमा कराने का वक्त दिया है

कुछ दिनों पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 के नोटों को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि RBI ने लोगों को 30 सितंबर तक बैंकों में अपने नोटों को बदलने का वक्त दिया है। यानी आप इस तारीख तक बैंक में अपने 2,000 के नोटों को जमा कराने का वक्त दिया है। यानी 30 सितंबर तक 2,000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आपके पास 2,000 के नोटों को बदलवाने के लिए अब केवल सितंबर भर का वक्त बचा रह गया है।

ऐसे बदलवा सकते हैं अपने 2,000 के नोट

अपने 2,000 के नोटों को बदलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा। इसके बाद आपको रिक्वीजीशन स्लिपु भरना होगा और उसमें आपको अपनी जारी जरूरी डिटेल को भरना होगा। अब आप जिस नोट को चाहते हैं उसके साथ बदले जाने के लिए 2,000 के नोटों को पर्ची के साथ जमा करना होगा। आपको यह भी बता दें कि अलग अलग बैंकों के हिसाब से यह प्रोसेस अलग अलग भी हो सकता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट बदलने के मामले में बैंक अपनी प्रक्रिया और मानकों का पालन करेंगे।

Gold loan : आपने गोल्ड लोन लिया है? जानिए EMI नहीं चुकाने पर बैंक क्या होगा


एक बार में बदलवा सकते हैं इतने नोट

आरबीआई ने 2000 रुपये के एक नोट के बदले में अधिकतम 20000 रुपये की रकम तय की है। यानी आप एक बार में 2 हजार रुपये के केवल 10 नोटों को ही बदलवा सकते हैं। सितंबर में अपने दो हजार के नोटों को बदलवाने के लिए आपको बैंक हॉलीडे की लिस्ट से भी अपडेट होना जरूरी है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलीडे की लिस्ट के मुताबिक सितंबर में भारत भर में रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार सहित 16 बैंक हॉलीडे होंगे। ऐसे में एक तरह से देखें तो आपके पास अपने दो हजार के नोटों को बदलवाने के लिए केवल 14 दिनों का ही वक्त है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।