Credit Cards

धनतेरस पर ज्वेलरी ब्रांड्स के बड़े ऑफर! गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वैलरी पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

Dhanteras 2025: धनतेरस के लिए देशभर के ज्वेलरी ब्रांड्स ने ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर और स्कीमें शुरू कर दी हैं। गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी पर आकर्षक डिस्काउंट, फ्री गिफ्ट्स और ईएमआई प्लान जैसी सर्विस दी जा रही हैं ताकि लोग त्योहार से पहले और धनतेरस के दिन आसानी से खरीदारी कर सकें

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
धनतेरस के लिए देशभर के ज्वेलरी ब्रांड्स ने ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर और स्कीमें शुरू कर दी हैं।

Dhanteras 2025: धनतेरस के लिए देशभर के ज्वेलरी ब्रांड्स ने ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर और स्कीमें शुरू कर दी हैं। गोल्ड, डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी पर आकर्षक डिस्काउंट, फ्री गिफ्ट्स और ईएमआई प्लान जैसी सर्विस दी जा रही हैं ताकि लोग त्योहार से पहले और धनतेरस के दिन आसानी से खरीदारी कर सकें।

कई ब्रांड्स ने पेश किए शानदार ऑफर

ब्रांड Lucira ने डायमंड पर 20% की सीधी छूट और हर खरीद पर एक फ्री गोल्ड कॉइन देने का ऑफर दिया है। कंपनी के को-फाउंडर रूपेश जैन ने कहा कि अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो पहले खरीदारी कर लें।


Jewelbox ने डायमंड पर 25% तक और मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट दी है। 1 लाख रुपये से ज्यादा की खरीद पर गोल्ड कॉइन फ्री मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 7 दिन में तय डिलीवरी और 9+1 मंथली सेविंग्स प्लान भी चला रही है ताकि ग्राहक त्योहार के बाद भी खरीदारी की योजना बना सकें।

Kalyan Jewellers ने स्पेशल बोर्ड गोल्ड रेट लागू किया है, जो मार्केट में सबसे कम दरों में से एक है। कंपनी 50% तक मेकिंग चार्ज में छूट और 6 से 11 महीने तक के ईएमआई विकल्प दे रही है।

दिल्ली स्थित PP Jewellers बाई पवन गुप्ता ने 5.9% मेकिंग चार्ज और हर खरीद पर फ्री गिफ्ट दे रहा है। डायरेक्टर पियूष गुप्ता ने बताया कि शुद्धता और कीमतों पर ग्राहक ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कॉइन, डेली-वियर और ब्राइडल ज्वेलरी की मांग अभी भी सबसे ज्यादा है।

Limelight Diamonds ने डायमंड वैल्यू पर 30% और मेकिंग चार्ज पर 100% छूट का ऑफर 26 अक्टूबर तक दिया है। कंपनी की एमडी पूजा शेट मधवन ने बताया कि सोने के बढ़ते दामों के बीच लोग अब लैब-ग्रोउन डायमंड की ओर झुक रहे हैं, क्योंकि ये सुंदर, टिकाऊ और किफायती हैं।

Origem भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर 50,000 की खरीद पर 1 ग्राम गोल्ड कॉइन फ्री दे रहा है। कंपनी के प्रेसिडेंट अभिनव कुमार ने कहा कि कई ग्राहक डिजाइन एडवांस बुक कर रहे हैं और अंतिम पेमेंट धनतेरस के दिन कर रहे हैं ताकि परंपरा और सर्विस दोनों बनी रहे।

मुंबई के Phoenix Marketcity ने 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी खरीद पर दुबई ट्रिप जैसी रिवॉर्ड स्कीम शुरू की है। साथ ही बैंक ऑफर, ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज और मेकिंग चार्ज पर छूट जैसे ऑफर भी चल रहे हैं। मॉल ने Phoenix Gift Card भी लॉन्च किया है, जिसे देशभर के शॉपिंग, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Malabar Gold & Diamonds 30% तक मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है। ग्राहक अगर अपनी ज्वेलरी एडवांस बुक करते हैं और कुल कीमत का 10% पेमेंट करते हैं, तो उन्हें फ्री सिल्वर कॉइन मिलेगा। साथ ही, गोल्ड रेट में बदलाव होने पर ग्राहक को बुकिंग या बाजार दर, जो कम हो, वही देनी होगी। ये ऑफर 31 अक्टूबर तक मान्य हैं।

Caratlane ने सिल्वर ज्वेलरी कलेक्शन पर 25% तक की छूट दी है, जबकि Zen Diamond ने My Gold Multiplier योजना शुरू की है, जिसमें ग्राहक हर महीने 999 फाइन हॉलमार्क्ड गोल्ड जमा कर सकते हैं और मैच्योरिटी पर बोनस पा सकते हैं।

Senco Gold & Diamonds 700 से 1,000 रुपये प्रति ग्राम तक कैशबैक दे रहा है और डायमंड ज्वेलरी पर 15% तक की छूट के साथ ओल्ड गोल्ड पर 100% वैल्यू दे रहा है।

Reliance Jewels ने भी देशभर में 45% तक मेकिंग चार्ज में छूट और 35% तक डायमंड वैल्यू डिस्काउंट के साथ ओल्ड गोल्ड पर पूरी एक्सचेंज वैल्यू देने का ऑफर दिया है। ये ऑफर 2 नवंबर तक जारी रहेंगे।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी पीछे नहीं

Amazon Great Indian Festival 2025 के दौरान ग्राहक 5 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइनों में से चुन सकते हैं। इसमें 50,000 से अधिक लैब-ग्रोउन डायमंड डिज़ाइन 1,699 रुपये से शुरू हो रहे हैं। साथ ही Amazon Pay ICICI कार्ड पर 2% कैशबैक और ई-गिफ्ट कार्ड ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।