Credit Cards

Business Idea: सिर्फ सुबह-शाम करना है काम, करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता, ऐसे करें शुरू

Business Idea: मुर्रा भैंस पालकर भी बंपर कमाई की जा सकती है। इस नस्ल की भैंसें अन्य नस्लों के मुकाबले बेहतर मानी जाती हैं। इन भैंसों की कीमत लाखों रुपये होती है। इसे काला सोना बिजनेस भी कहते हैं। इन भैंसों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। अगर इन भैंसों की बेहतर रखवाली की जाए तो 20-30 लीटर दूध हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 6:50 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: मुर्रा भैंसों का पालन कर डेयरी प्रोडक्ट से बंपर कमाई कर सकते हैं।

आजकल के इस अर्थयुग में लोग अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि नौकरी के साथ भी उनकी कमाई का अलग से जरिया हो। ऐसे में अगर आप नौकरी के साथ में अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। इस आइडिया में आपको सिर्फ शाम-सुबह टाइम निकालना होगा। इतने में ही आप लाखों रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी के साथ बिजनेस करते हुए बंपर कमाई कर रहे हैं। अगर आपका बिजनेस करने का मन है तो आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस में हाथ अजमा सकते हैं।

दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे बेहतर मानी जाती है। इन नस्लों की भैंसों की मांग भी काफी है। भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है। इसकी वजह ये है कि इनकी कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं। मुर्रा भैंस की नस्ल पालन को कुछ काला सोना भी कहते हैं।

कैसे करें मुर्रा भैंस की पहचान?


मुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है। इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर का साइज काफी छोटा होता है। वहीं, सींग की बात की जाए तो यह छल्ले की तरह की होती है। इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले काफी अलग होती है। पूंछ की लंबाई काफी अधिक होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है। आमतौर ऐसी भैंसें हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाता है। इन नस्लों की भैंसों का इस्तेमाल इटनी, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है, ताकि वहां डेयरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके।

मुर्रा भैंस से करें बंपर कमाई

अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं। ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है। मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है। यह आमतौर पर नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुना है। इतना ही अगर मुर्रा नस्ल की भैंसों को अच्छे से खिलाया जाए उनकी बेहतर रखवाली की जाए तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं। इन भैंसों की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है और 3-4 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसों व भैंसा पालना पशुपालकों के लिए कितना फायदेमंद है।

Business Idea: शुरू करें आज के दौर का हॉट बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।