Get App

Business Idea: एक बार शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, जल्द बन जाएंगे करोड़पति

Business Idea: आज कल के इस अर्थ युग में हर शख्स ऐसे ब‍िजनेस की तलाश में है। ज‍िससे कम समय में ही मालामाल हो जाए। अगर आप भी कोई ऐसे ही बिजनेस की तलाश में हैं तो खबर आपकी ख्‍वाह‍िश को पूरा कर सकती है। ग्रामीण इलाकों से जुड़े बिजनेस में शहरों में मोटी कमाई कर सकते हैं। मुर्रा भैंस पालकर मोटी कमाई जा सकती है। इसे काला सोना बिजनेस भी कहा जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 2:41 PM
Business Idea: एक बार शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, जल्द बन जाएंगे करोड़पति
डेयरी फॉर्म के बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं

Business Idea: अगर आप कोई सुपरहिट बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको बेहतर आइडिया दे रहे हैं। यह एक ऐसा बिजनेस हैं। जिसमें अनलिमिटिडे कमाई है। जितना आप मेहनत करेंगे। उतना आपकी अंधाधुंध कमाई होगी। हम बात कर रहे हैं भैंस पाल कर डेयरी का बिजनेस करने के बारे में। इसमें आपको सिर्फ शाम-सुबह टाइम निकालना होगा। इतने में ही आप लाखों रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी के साथ बिजनेस करते हुए बंपर कमाई कर रहे हैं। अगर आपका बिजनेस करने का मन है तो आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें आप दूध बेचने के अलावा अन्य कई तरीकों से भी मोटी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे बेहतर मानी जाती है। इन नस्लों की भैंसों की मांग भी काफी है। भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है। इसकी वजह ये है कि इनकी कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं। मुर्रा भैंस की नस्ल पालन को कुछ 'काला सोना' भी कहते हैं।

क्या है मुर्रा भैंस की पहचान

मुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है। इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर का साइज काफी छोटा होता है। वहीं, सींग की बात की जाए तो यह छल्ले की तरह की होती है। इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले काफी अलग होती है। पूंछ की लंबाई काफी अधिक होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है। आमतौर ऐसी भैंसें हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाता है। इन नस्लों की भैंसों का इस्तेमाल इटनी, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है, ताकि वहां डेयरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें