Credit Cards

Business Idea: यह बिजनेस घर बैठे सबको बना रहा है करोड़पति, आप भी फटाफट करें शुरू

Business Idea: लाल भिंडी की खेती फरवरी-मार्च और जून-जुलाई में की जाती है। इसके पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। देश के सभी राज्यों में इसकी खेती की जा सकती है। इसकी बुवाई भी हरी भिंडी की तरह होती है। इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी गई है। इसे ऐसी जगह लगाएं जहां धूप ढंग से पहुंच रही हो

अपडेटेड Jan 24, 2023 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
लाल भिंडी 500 रुपये से लेकर 800 रुपये किलो तक बिक जाती है

Business Idea: देश के किसान अब पारंपरिक खेती के बजाय कई तरह की फसलें भी उगाने लगे हैं। नकदी फसलों की ओर किसानों ने सबसे ज्यादा रूख किया है। नकदी फसलों में किसान कई तरह की सब्जियां उगा रहे हैं। ऐसे ही भिंडी भी एक लोकप्रिय सब्जियों में गिनी जाती है। हरी भिंडी की खेती देश में बड़े पैमाने पर होती है। इस बीच देश के किसान लाल भिंडी (Red ladyfinger) की खेती भी कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि लाल भिंडी हरी भिंडी के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है। इसके अलावा बाजार में लाल भिंडी की कीमत भी कई गुना ज्यादा है।

लाल भिंडी को काशी की लालिमा भी कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने भिंडी को लाल रंग में उगाया है। इसके बीज अब कई जगह मिलने लगे हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा दिल्ली में इसकी खेती होने लगी है। लाल भिंडी की फसल 45-50 दिन में तैयार हो जाती है।

कब करें लाल भिंडी की खेती?


लाल भिंडी की खेती साल में दो बार की जा सकती है। फरवरी-मार्च और जून-जुलाई में इसकी खेती कर सकते हैं। पौधों को 5-6 घंटे की धूप जरूरी है। बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए बेहतर मानी गई है। इसकी खेती हरी भिंडी की तरह ही होती है। इसका पीएच मान 6.5-7.5 तक होना जरूरी है। इसकी उपज 20 क्विंटल प्रति एकड़ तक है। लाल भिंडी की लंबाई 7 इंच तक रहती है। लाल भिंडी में एंथोसाइन नामक तत्व पाया जाता है। इससे शरीर को एनर्जी मिलने के अलावा इम्युनिटी भी बढ़ती है। इसमें फाइबर और आयरन की मात्रा अधिक होती है। लाल रंग की वजह से इसमें एंटीऑक्सीडेंट ज्यादा होता है। वैज्ञानिक इसे पकाकर खाने के बजाए सलाद के रूप में खाने की सलाह देते हैं।

Business Idea: 10,000 रुपये में शुरू करें प्रदूषण जांच केंद्र, हर महीने होगी मोटी कमाई

कमाई

लाल भिंडी को लगाने में ज्यादा लागत नहीं आती है। लाल भिंडी की कीमत 500 रुपये किलो तक आसानी से बिक जाती है। कभी-कभी इसके दाम 800 रुपये किलो तक पहुंच जाते हैं। एक एकड़ में करीब 40 से 50 क्विंटल तक उत्पादन हो सकता है। ऐसे में लाल भिंडी की खेती से मोटी कमाई कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।