Get App

Business Idea: आ गया सुपरहिट बिजनेस, सिर्फ एक बार निवेश कर 10 साल तक लाखों रुपये कमाएं

Business Idea: सहजन की खेती बंजर जमीन में भी की जा सकती है, एक एकड़ में 50,000 रुपये का खर्च आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2022 पर 9:27 AM
Business Idea: आ गया सुपरहिट बिजनेस, सिर्फ एक बार निवेश कर 10 साल तक लाखों रुपये कमाएं
कम लागत में एक दशक तक घर बैठे करें मोटी कमाई

Business Idea: आज कल पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की ओर रूख कर रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है। यानी नकदी फसलें मोटी कमाई का अच्छा जरिया बन सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहरों तक भारी डिमांड है।

इन दिनों सहजन की खेती (Sahjan farming) का चलन तेजी से बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें ढेर सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं। इसके अलावा इसकी खेती भी आसानी से की जा सकती है। आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं।

ऐस करें शुरुआत

सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) कहते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है। सहजन की खेती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी होती है। फिलीपिंस श्रीलंका से लेकर कई देशों में खेती की जाती है। इसकी खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी की जा सकती है। सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। सहजन की किस्मों को साल में दो बार फली तोड़ते हैं। हर पौधे से करीब 200-400 (40-50 किलोग्राम) सहजन सालभर मिलता है। सहजन की तुड़ाई बाजार और मात्रा के अनुसार 1-2 माह तक चलती रहती है। सहजन के फल में रेशा आने से पहले ही तुड़ाई करने से बाजार में मांग बनी रहती है। इससे लाभ भी ज्यादा मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें