Get App

Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, रोजाना होगी 4,000 रुपये की कमाई

Business Idea: आज के समय में Corn Flakes की अच्छी डिमांड है। एक किलो कॉर्न फ्लेक्स बनाने की लागत करीब 30 रुपये आती है। बाजार में 70 रुपये प्रति किलो तक आसानी से बिक जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 8:25 AM
Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, रोजाना होगी 4,000 रुपये की कमाई
कॉर्न फ्लेक्स के बिजनेस से आसानी से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की तैयारी में हैं तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आप दिन भर में 4,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई अलग से ट्रेनिंग नहीं करना है। इसमें महीने भर में आराम से 1,20,000 रुपये कमा सकते हैं। यह बिजनेस कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस (Corn Flakes Business) है। इस बिजनेस के जरिए आप महीने भर में लखपति बन सकते हैं।

मक्के के बारे में हम सभी जानते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में सुबह के नाश्ते में किया जाता है। यह हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे इस बिजनेस की शुरुआत करें?

कहां करें बिजनेस ?

इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल सिर्फ मक्के से बनने वाले Corn Flakes बनाने के लिए ही नहीं होता, बल्कि गेहूं और चावल के Flakes बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजनेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो। अगर हम किसी दूर जगह से मक्का लाकर के उनके Corn Flakes बनाएंगे तो वह बहुत ज्यादा महंगा होगा इसलिए हमें ऐसी जगह देखनी चाहिए जहां हम बढ़िया क्वालिटी का मक्का मिल जाए या खुद मक्के की खेती की जा सके। अगर इस बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण की बात करें तो आपको मशीनों, बिजली की सुविधा, GST नंबर, कच्चे माल, स्पेस और स्टॉक रखने के लिए गोदाम की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें